10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhabiji Ghar Par Hain : क्या शो छोड़ रही हैं नई ‘अनीता भाभी’? नेहा पेंडसे ने तोड़ी चुप्पी

Bhabiji Ghar Par Hain : सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' (Bhabiji Ghar Par Hai) में ‘अनीता भाभी’ का किरदार निभा रहीं नेहा पेंडसे (Nehha Pendse) के फैंस परेशान हैं. दरअसल, कुछ एपिसोड में नेहा नहीं दिखाई दे है, जिसके कारण उनके चाहने वाले कयास लगाने लगे कि उन्होंने कही शो छोड़ तो नहीं दिया. अब इसपर एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Bhabiji Ghar Par Hain : सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ (Bhabiji Ghar Par Hai) में ‘अनीता भाभी’ का किरदार निभा रहीं नेहा पेंडसे (Nehha Pendse) के फैंस परेशान हैं. दरअसल, कुछ एपिसोड में नेहा नहीं दिखाई दे है, जिसके कारण उनके चाहने वाले कयास लगाने लगे कि उन्होंने कही शो छोड़ तो नहीं दिया. अब इसपर एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

दरअसल, ‘भाभी जी घर पर हैं’ में नेहा पेंडसे ने सौम्‍यां टंडन को रिप्लेस किया है. पहले शो में गोरी मेम का किरदार सौम्या निभाती थी, लेकिन उनके शो छोड़ने के बाद नेहा इस रोल को कर रही हैं. नेहा ने बहुत कम समय में ही फैंस को अपनी एक्टिंग से इंप्रेस कर दिया है. वहीं, उन्हें कुछ एपिसोड्स में नहीं देखने पर सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी कि वो शो छोड़ रही है.

अब इस पूरे मामले पर नेहा पेंडसे ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए नेहा कहती हैं कि ‘मुझे इस तरह के अफवाहों से बिल्कुल भी हैरानी नहीं हुई क्योंकि मैं पिछले कुछ एपिसोड में नजर नहीं आई. वो एपिसोड पुराने थे. जब एपिसोड प्रसारित हुआ तो कई लोगों ने मुझे मैसेज किया कि वो मुझे स्क्रीन पर मिस कर रहे हैं. मुझे उन्हें समझाना पड़ा कि मैं जल्दी ही वापस आऊंगी.

Also Read: ‘द मैरिड वुमन’ फेम रिद्धि डोगरा की दिलकश अदाओं पर दिल हार गए फैंस, देखें Beach Photos

नेहा आगे कहती है, भाभीजी घर पर हैं’ की शूटिंग सूरत में होने जा रही है, जहां वह जल्द पहुंचेगीं. पूरी कास्ट और क्रू मेंबर्स एक होटल में शूटिंग करेंगे, जहां बायो-बबल बनाया जाएगा. बता दें कि नेहा बिग बॉस सीजन 12 का भी हिस्सा रह चुकीं हैं. इसके अलावा वो सीरियल May I Come In Madam? से काफी पॉपुलर हुई थी.

वहीं, सौम्या टंडन के साथ बातचीत को लेकर नेहा पेंडसे ने कहा था, “मैंने उनसे साथ चैट नहीं की थी, हालांकि, पर्सनली मुझे उनका मैसेज मिलना बहुत प्यारा था. उन्‍होंने मुझे बताया कि मैं सही च्‍वॉइस हूं. यह वाकई खुश करनेवाला था, मैंने इस शो को किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel