Armaan Malik: अरमान मलिक सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. यूट्यूबर की दो पत्नियां है, जिनका नाम कृतिका और पायल है. तीनों ने बिग बॉस ओटीटी 3 में भाग लिया था और उस वक्त कई विवादों का हिस्सा बन गए थे. कपल के चार बच्चें हैं, जिनका नाम जैद, तूबा, अयान और चीकू है. अब कृतिका मलिक ने अपने यूट्यूब व्लॉग में खुलासा किया है कि उनके बेटे जैद को एक गंभीर बीमारी हो गई है. वह फूट फूटकर रोती हुई भी नजर आई.
कृतिका और अरमान मलिक के बेटे को हुई ये गंभीर बीमारी
अरमान और कृतिका के बेटे जैद को रिकेट्स है. यह हड्डियों का एक रोग है, जिसमें बच्चों की हड्डियां मुलायम हो जाती हैं. जिससे वे आसानी से टूट सकती हैं. यह आमतौर पर विटामिन डी, कैल्शियम और फास्फोरस की कमी के कारण होता है. इस खबर से मलिक परिवार टूट गया है और कृतिका तो रोती हुई भी नजर आई. उसने कहा कि जैद उसकी जान है और वह उसके बिना कभी भी नहीं रह सकती है. पायल ने कहा कि उनको इतनी सारी बीमारी है, एक और हो जाती तो क्या हो जाता, लेकिन उनके बच्चों को कभी कुछ न हो.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह
कृतिका ने फैंस को दी ये हिदायत
मलिक फैमिली ने फैंस से भी गुजारिश की है, कि वह कभी भी बच्चों के बारे में बुरा न बोले. वह ये भी कहती हैं कि ये किसी के श्राप का नतीजा है. मलिक परिवार की ओर से शेयर किए गए नए ब्लॉग में, कृतिका और पायल आगे की ट्रीटमेंट के लिए जैद को अस्पताल भी ले गए. वीडियो में जैद अपनी बीमारी के लिए अलग-अलग टेस्ट देते वक्त रोते हुए नजर आ रहे हैं. छोटे बच्चे की हालत कृतिका के दिल को दहला देती है.
कब हुआ था जैद का जन्म
जैद का जन्म 6 अप्रैल, 2023 को हुआ था. वह कृतिका और अरमान मलिक के बेटे हैं. जन्म के बाद से ही वह बीमार रहा करते थे. कृतिका ने अपने व्लॉग्स में हमेशा अपने बेटे की हेल्थ प्रोब्लम पर बात की थी. हालांकि वह अब ठीक हो ही रहे थे कि एक अलग परेशानी आ गई.

