Armaan Malik Net Worth: अरमान मलिक अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. उन्होंने दो शादियां की और उनकी पत्नियों का नाम कृतिका और पायल है. यूट्यूबर को अक्सर उनके साथ रील्स और व्लॉग बनाते हुए देखा जाता है. तीनों रियालिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 का भी हिस्सा बने थे, जहां उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में काफी कुछ पूछा गया था. अरमान के कई बिजनेस हैं, जिनसे वह करोड़ों रुपये की कमाई करते हैं.
अरमान मलिक के यूट्यूबर पर हैं कई चैनल
अरमान मलिक यूट्यूबर की दुनिया में एक बड़ा नाम है. उनके कई चैनल्स है, जिसपर मिलियंस में व्यूज आते हैं. उनके मलिक व्लॉग्स में 8.1 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. वहीं फैमिली फिटनेस में 15 मिलियन से ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं. इसके अलावा चिरायु पायल मलिक, नंबर 1 रिकॉर्ड्स, मलिक किड्स और मलिक फिटनेस व्लॉग भी शामिल हैं. वह यूट्यूब से लाखों में कमाई करते हैं. उनकी मंथली इनकम करीब 5 लाख के करीब है.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह
कितने करोड़ के मालिक है अरमान मलिक
अरमान मलिक की नेटवर्थ की बात करें तो वह 100-200 करोड़ रुपये के बीच है. उनके पास 10 फ्लैट हैं, जिनमें से 4 उनकी पत्नियों और 4 बच्चों के लिए हैं और 6 उनके कर्मचारियों के रहने के लिए हैं. उनके पास शूटिंग के लिए एक स्टूडियो है और एक स्किन क्लिनिक भी है. एक इंटरव्यू में अरमान ने अपनी मां को याद करते हुए कहा था कि उनकी मां उन्हें हीरो कहती थी. आज अगर वह जिंदा होती तो मैं उन्हें दुनिया की सारी खुशियां दे पाता.