बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Shamra) ने बीते सोमवार एक नन्ही परी को जन्म दिया. इसकी जानकारी उनके पति विराट कोहली ने खुद एक पोस्ट के जरिए दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, हम दोनों को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई. इस खबर को जानने के बाद से ही लगातार इंटरनेट पर फैंस से लेकर सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे है. इस बीच सोशल मीडिया पर करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान पर मजेदार मीम्स बनने लगे, जो वायरल हो रहे है.
सैफ अली खान और करीना कपूर के लाडले तैमूर पैपराजी के बीच काफी पॉपुलर है. अपनी क्यूट अंदाज से हर बार वो मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब होते है. अब इस बीच जब अनुष्का औऱ विराट के घर नन्ही परी आई, तो फैंस ट्विटर पर तैमूर को याद करने लगे. तैमूर को लेकर लगातार कई तरह के मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. तो चलिए आपको दिखाते है वायरल मीम्स...
दरअसल, कई मीडिया यूजर्स को लग रहा है कि अनुष्का शर्मा की बेटी के जन्म के बाद तैमूर सोशल मीडिया सेंसेशन नहीं बने रहेंगे. अब विराट औऱ अनुष्का की बेटी सोशल मीडिया पर उससे ज्यादा ट्रेंड करेंगी. वहीं, एक्ट्रेस ने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि पैरंट्स के तौर पर वह और उनके पति अपने बच्चे को सोशल मीडिया की चकाचौंध से दूर रखने वाले है.
गौरतलब है कि विराट कोहली ने बेटी होने की खुशी अपने फैंस के साथ शेयर की थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था,' हम दोनों को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है. हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं. अनुष्का और हमारी बेटी, दोनों ही ठीक हैं और हमारा यह सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्टर का अनुभव करने का मौका मिला. हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सब को थोड़ी प्राइवेसी चाहिए होगी. स्नेह- विराट.'