31.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupamaa: डांस एकेडमी से बाहर हुई अनुपमा, मां के साथ शुरू करेंगी नया बिजनेस, अनुज लेगा बड़ा फैसला

आनेवाले एपिसोड में डिंपल डांस एकेडमी की जिम्मेदारी संभाल लेंगी जिसके बाद अनुपमा इससे भी बाहर हो जायेगी. वह अनुपमा से कहती है कि वह उसके सपोर्ट के बिना एकेडमी की देखभाल कर सकती है और अकादमी का नाम बदलना होगा.

Anupamaa MAJOR Twist: सीरियल अनुपमा के मौजूदा ट्रैक ने दर्शकों को बांधे रखा है. अनुज और अनुपमा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है क्योंकि कुछ लोग उनके अलग होने से बहुत खुश हैं. जहां डिंपी अनुपमा की डांस एकेडमी को संभालने की कोशिश कर रही है वहीं बरखा कपाड़िया हवेली और बिजनेस को संभालने को पूरी तरह तैयार है. वहीं वनराज अनुपमा को अपनी जिंदगी में वापस लाने के लिए अपनी गंदी चालें चल रहा है. शाह परिवार वनराज के इरादों से पूरी तरह अनजान है.

डांस एकेडमी से बाहर हो जायेंगी अनुपमा

आनेवाले एपिसोड में डिंपल डांस एकेडमी की जिम्मेदारी संभाल लेंगी जिसके बाद अनुपमा इससे भी बाहर हो जायेगी. वह अनुपमा से कहती है कि वह उसके सपोर्ट के बिना एकेडमी की देखभाल कर सकती है और अकादमी का नाम बदलना होगा. क्योंकि लोग अपने बच्चों को दो बार पति से अलग हुई महिला के पास भेजने में सहज नहीं हैं. डिंपी अनुपमा से दोबारा डांस एकेडमी नहीं आने के लिए कहती हैं. अनुपमा वहां से दुखी होकर चली जाती है.

मां के साथ शुरू करेगी अनुपमा

आप देखेंगे कि अनुपमा अपनी मां कांता के कैटरिंग बिजनेस से जुड़ती नजर आएंगी और इसे एक सफल रेस्टोरेंट में बदल देंगी. वो न सिर्फ रेस्टोरेंट की मालकिन बन जायेंगी बल्कि अपना खुद का डांस स्कूल भी खोलेंगी जो उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर पहचान दिलायेगा. वहीं पुराने डांस एकेडमी और अनुज के बिजनेस को भारी नुकसान होता है.

Also Read: कपिल शर्मा को शो के सेट पर आया पत्नी का फोन, अर्चना पूरन सिंह बोलीं- हमें क्या पता कौन लड़की है…
माया का घर छोड़ देगा अनुज

वनराज मुंबई जाता है जहां उसकी मुलाकात अनुज से एक साड़ी की दुकान पर होती है. दोनों अनुपमा के लिए एक ही साड़ी चुनते हैं. वनराज उससे पूछता है कि अगर उसने अनुपमा को छोड़ दिया है तो वह कानूनी तौर पर उससे अलग हो जाये. आनेवाले दिनों अनुज को एहसास होगा कि वह हमेशा माया के साथ नहीं रह सकता. वह फिर पुराने दिनों के बारे में सोचने लगता है कि उसकी जिंदगी में माया के आने के बाद क्या-क्या हुआ है. अनुज अपने और अनुपमा के बीच हुई गलतफहमी पर विचार करने लगता है. वह फिर किसी और गलतफहमी से बचने के लिए माया का घर छोड़ने का फैसला करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें