10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupamaa की बहू नंदिनी ने एक्टिंग से लिया ब्रेक, शो छोड़ने के पीछे अनघा भोसले ने बताई ये वजह

अनुपमा में अनघा भोसले शो में रुपाली गांगुली की छोटी बहू का किरदार निभा रही थी. समर और उसकी जोड़ी दर्शकों को काफी पसन्द थी. अनघा के शो छोड़ते ही यूजर्स के मन में कई सवाल आ रहे है.

Anupamaa: टीवी शो ‘अनुपमा‘ (Anupamaa) टीआरपी में छाया हुआ है. शो का ट्रैक और कहानी सबकुछ दर्शकों को काफी पसन्द आ रहा है. शो में नंदिनी का रोल अनघा भोसले प्ले कर रही थी, लेकिन अब उन्होंने शो छोड़ दिया है. अचानक उनके शो छोड़ने से फैंस काफी हैरान है. एक्ट्रेस ने शोबिज से ब्रेक लेने का फैसला किया है और इसके पीछे की वजह उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है.

अनघा भोसले ने अनुपमा को कहा अलविदा

अनुपमा में अनघा भोसले शो में रुपाली गांगुली की छोटी बहू का किरदार निभा रही थी. समर और उसकी जोड़ी दर्शकों को काफी पसन्द थी. अनघा के शो छोड़ते ही यूजर्स के मन में कई सवाल आ रहे है. एक्ट्रेस वापस अपने घर पुणे चली गई है. ईटाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि, “मैं दिल से एक बहुत ही आध्यात्मिक व्यक्ति रही हूं, और मैं विभिन्न आध्यात्मिक गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से भाग लेती हूं.

यहां राजनीति है, अनहेल्दी कॉम्पिटिशन…

अनघा भोसले ने कहा, इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद, मुझे एहसास हुआ कि इंडस्ट्री मेरी अपेक्षा के विपरीत था. यहां राजनीति है, अनहेल्दी कॉम्पिटिशन है. यहां हमेशा ही अच्छा दिखने और एकदम पतली-पतली दिखने की होड़ है. सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट करने का दबाव है। यदि आप इन चीजों को नहीं करते हैं, तो आप पीछे रह जाते है. ये चीजें मेरी विचार प्रक्रिया से मेल नहीं खाती.

Also Read: बॉलीवुड में धमाल मचाने के बाद हॉलीवुड में डेब्यू कर रहीं आलिया भट्ट,Gal Gadot के साथ करेंगी काम, डिटेल्स

शोबिज के दोगलेपन..

अनघा भोसले ने कहा, “मैं शोबिज के दोगलेपन से खुद को रिलेट नहीं कर पाईं. यह पाखंड से भरा है. मैं अपने धार्मिक विश्वासों को आगे बढ़ना चाहती हूं और अपने जीवन में शांति और संतोष की भावना प्राप्त करना चाहती हूं.” हालांकि एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि उन्होंने ब्रेक लिया है और एक्टिंग नहीं छोड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें