22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama Spoiler Alert: अनुज और अनुपमा हनीमून के लिए मुंबई रवाना, काव्या की बातों से भड़का वनराज

Anupama Spoiler Alert: अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनुज उसे हनीमून के बारे में बताता है. वो बताता है कि दोनों मुंबई जाने वाले है. अनु शाह परिवार को सोचकर काफी परेशान होती है.

Anupama Spoiler Alert: सीरियल अनुपमा (Anupama) एक बार फिर से टीआरपी लिस्ट में नंबर एक पर काबिज है. शो की ट्रैक की बात करें तो अनुपमा और अनुज की शादी हुई है और वो हनीमून पर जाने वाले है. इधर वनराज, अनु से अपनी और काव्या की तलाक वाली बात छिपाता है. वो शाह परिवार को भी ये बात उसे नहीं बताने की हिदायत देता है.

अनुपमा का लेटेस्ट एपिसोड

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज उसे हनीमून के बारे में बताता है. वो बताता है कि दोनों मुंबई जाने वाले है. अनुज उसे अपना कजिन अंकुर और बरखा के बारे में बताता है. अनु शाह परिवार को सोचकर काफी परेशान होती है. अनुज उससे कहता है कि वो चाहे तो टिकट ट्रिप कैंसिल कर सकता है.

हनीमून को लेकर अनुज का प्लान

इधर वनराज सारे घरवालों को बताता है कि घबराने की कोई बात नहीं है और बाबूजी का ऑपरेशन अहमदाबाद में हो सकता है. वो समर को कहता है कि अनुपमा को ये बात बताने के लिए, ताकि वो अपना ट्रिप कैंसिल ना करे. अनुपमा ये जानने के बाद मुंबई जाने के लिए तैयार होती है. वो सोचती है कि अब वो सारा टाइम अनुज को दे सकती है.

Also Read: Anupama Spoiler Alert:अनुज से शादी करते ही शाह परिवार ने अनुपमा को किया पराया! छुपाई अनु से इतनी बड़ी बात
काव्या मिलेगी इस शख्स से

वनराज औऱ लीला, अनुपमा और अनुज के अच्छे ट्रिप की कामना करते है. वहीं, वनराज, किंजल को काम करता देख उसे आराम करने के लिए कहता है. साथ ही पारितोष को उसकी मदद के लिए कहता है. उनका बदला रूप देखकर किंजल हैरान रह जाती है. वहीं, काव्या सबको बताते है कि वो अनिरुद्ध से मिलने जा रही है और रात में लेट से आएगी.

काव्या की बातों पर भड़का वनराज

काव्या की बातें सुनकर बा गुस्से में अपना चाय फेंक देती है. वनराज वहां से उठकर चला जाता है. समर को अपने पिता के लिए बुरा लगता है, लेकिन वो कुछ कहता नहीं. किंजल उसे अपनी दिल की बात कहने के लिए कहती है. समर कहता है उन्होंने जो उसकी मां के साथ बुरा किया है, उसके बाद वो उनके लिए सहानुभूति नहीं रखता. इधर, अनुपमा और अनुज बीच किनारे एंजॉय करते है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel