Anek Box office Collection Prediction: अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) स्टारर फिल्म 'अनेक' (Anek) कल यानी 27 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर दर्शकों में पहले से ही काफी बज है. यह एक पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें आयुष्मान पहली बार एक अंडरकवर कॉप की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे. फिल्म का ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आया था. जिसके बाद वे इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे थे.
आयुष्मान की फिल्म करेगी इतनी कमाई
आयुष्मान खुराना की फिल्म अनेक एक एक्शन फिल्म है. इसकी शूटिंग नॉर्थ ईस्ट के कुछ लोकेशन्स पर की गई है. इसमें एक जुट भारत को दिखाया जाएगा. फिल्म में आयुष्मान खुद को नॉर्थ ईस्ट में भारत की सुरक्षा के लिए काम करने वाले व्यक्ति के रूप में पेश करते है. वो कहते है, इंडिया इंडिया इंडिया... मैं इसी इंडिया की सुरक्षा के लिए काम करता हूं नॉर्थ ईस्ट में. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म ओपनिंग डे के नजरिए से, 3-4 करोड़ तक की कमाई कर सकती है.
भूल-भूलैया 2 को देगी टक्कर
आपको बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर इन-दिनों कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म भूल-भूलैया 2 जबरदस्त कमाई कर रही है. फिल्म इस वीकेंड तक 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. ऐसे में अब आयुष्मान खुराना की फिल्म सिनेमाघरों में क्या कमाल कर पाती है, ये तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा.
फिल्म अनेक के बारे में
आयुष्मान खुराना से जब एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि बॉक्स ऑफिस पर सफलता उनके लिए कितनी मायने रखती है, इस बारे में बोलते हुए, आयुष्मान ने कहा, "यह वास्तव में मेरे लिए बहुत मायने रखता है, लेकिन इस फिल्म को व्यावसायिक दृष्टिकोण से नहीं देखा जाना चाहिए. यह आर्टिकल 15 के समान एक फिल्म है. जिसने लगभग 60+ करोड़ की कमाई की थी. अनेक 100 करोड़ की फिल्म नहीं है, बल्कि देखने के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण फिल्म है." आयुष्मान खुराना और एंड्रिया केविचुसा की फिल्म अनेक को भूषण कुमार की टी-सीरीज और अनुभव सिन्हा की बनारस मीडियावर्क्स की ओर से निर्मित किया गया है.