10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ananya pandey : अपने नए घर में अनन्या ने की श्रावण सोमवार की पूजा

अनन्या पांडे ने अपने नए घर में श्रावण सोमवार पर शिव पूजा की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पूजा की तस्वीरें शेयर की, जिसमें उनके नए घर की झलक दिखी. फैन्स को अनन्या का ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है.

Ananya pandey: ड्रीम गर्ल, खो गए हम कहा जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस अनन्या को आज किसी की इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है, अनन्या ने हाल में में नया घर लिया है, उन्होंने रिसेंटली अपने नए घर में श्रावण सोमवार पर विशेष पूजा का आयोजन किया. इस खास मौके पर अनन्या ने अपने घर की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो बहुत ही सुंदर है.

नए घर में पूजा का खास आयोजन

अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जो उनके नए घर की सुंदरता को दिखाती हैं. पहली तस्वीर में अनन्या मुस्कुराते हुए हाथ जोड़कर शिव पूजा के पास बैठी नजर आ रही हैं. उन्होंने एक ब्लू और वाइट की प्रिंटेड ड्रेस पहनी है और अपने बालों को सुंदर तरीके से बन में बांध रखा है. पूजा की तैयारी बेहद खास थी. पूजा का आयोजन लिविंग रूम में किया गया था, जहां शिवलिंग को एक छोटे स्टूल पर रखा गया था. स्टूल को सुंदर मरीगोल्ड और कमल के फूलों से सजाया गया था. इस जगह के सामने टीवी और बुकशेल्फ भी था, जो पूजा की सजावट को और भी खूबसूरत बनाता है. दूसरी तस्वीर में शिवलिंग का क्लोज-अप भी दिखाया गया है, जो पूजा का मेन अट्रैक्शन पॉइंट था.

Ananya Pandey
Ananya pandey

Also read:लाल ड्रेस में कहर ढाती नजर आईं अनन्या पांडे उनके इस फैशन अवतार से फैन्स हुए दीवाने

Also read:लिस्बन से लेकर स्पेन तक, आदित्य और अनन्या की रोमांटिक झलक

मां भावना का प्यार और सपोर्ट

अनन्या की मां भावना पांडे ने इस पोस्ट पर प्यार भरे ईमोजी के साथ कमेंट किया, जिसमें उन्होंने लाल दिल और हाथ जोड़ने वाले ईमोजी का यूज किया. भावना ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उसी स्थान से पूजा की तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “ॐ नमः शिवाय. प्यार और शांति.

पहले भी मनाया था खास दिन

अनन्या ने अपने पहले घर की खरीदारी के बाद पिछले साल धनतेरस पर भी पूजा की थी. उस समय उन्होंने अपने नए घर की कुछ झलकिया शेयर की थीं और लिखा था, “मेरा अपना घर आपकी शुभकामनाएं चाहिए! नए आरंभ के लिए .. हैप्पी धनतेरस.

आने वाली फिल्में और प्रोजेक्ट्स

अनन्या पांडे आखिरी बार नेटफ्लिक्स की फिल्म “खो गए हम कहा” में नजर आईं थीं, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव भी थे.इसके अलावा, वह जल्द ही प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाले वेब शो “कॉल मी बै” में दिखाई देंगी, जो 6 सितंबर को रिलीज होगा. अनन्या के फैंस उनके नए प्रोजेक्ट्स के लिए भी काफी उत्साहित हैं 

अनन्या के इस अंदाज को फैन्स का खूब प्यार मिल रहा है, लोगों का कहना हैं, की उनकी सादगी और उनका अपने धर्म के लिए प्यार कबीले तारीफ है. अनन्या को उनकी आने वाली सीरीज के लिए आल द बेस्ट.

Also read:स्टार किड्स जिन्होंने झेली ऑडिशन में असफलता, अनन्या पांडे से वरुण धवन तक

Entertainment Trending Videos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें