23.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anant and Radhika Wedding: माधुरी दीक्षित के अदाओं पर फिर फिदा हुए श्रीराम नेने, विक्की के इस गाने पर जमके कैटरीना ने किया डांस

जमके नाची पति के साथ पर माधुरी दीक्षित की मशहूर 'चोली के पीछे क्या है'. विक्की की 'तौबा-तौबा' पर कैटरीना ने जमके नाची.

माधुरी दीक्षित, जिन्होंने आनंद अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में भाग लिया, वहां अपने गाने ‘चोली के पीछे’ पर नाचती दिखीं. एक पेपराज़्ज़ो ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया, जिसमें माधुरी, उनके पति श्रीराम नेने और दूसरे मेहमान के साथ दिख रही है. माधुरी ने अपनी चार्मिंग डांस और अदायें दिखाईं, वह हंसी भरे अंदाज़ में गाने पर डांस कर रही थीं. उनके पति श्रीराम नेने भी उनके पीछे खड़े होकर कुछ डांस के कदम सीख रहे थे. अन्य सभी मेहमान भी इस गाने पर डांस करते नजर आए. यह गाना 1993 की फिल्म ‘खलनायक’ से है.

माधुरी के डांस पर फैन्स के कमेंट

फैंस ने लिखा, “माधुरी के पति उनके विचारों में खो गए हैं.” दूसरे फैन ने लिखा, “वे बहुत ही शानदार और क्लासी हैं. इस गाने पर उनके नृत्य बहुत खूबसूरत हैं.” तीसरे फैन ने कहा, “माधुरी एक बेहद आकर्षक व्यक्तित्व हैं. वह कितनी ग्रेसफुल हैं।” इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने कहा, “ग्रेस से भरपूर. बहुत शानदार व्यक्ति. अनंत और राधिके की शादी में माधुरी दीक्षित अपने परिवार के साथ शामिल हुई थी. माधुरी ने पेस्टल लहंगा ऑप्ट की थी. श्रीराम नेने ने ट्रेडिशनल आउटफिट ऑप्ट की थी.

कैटरीना इस गाने पर जमके नाची

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि विक्की, रणबीर, कृति, अर्जुन, आलिया, कैटरीना, शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान एक साथ में नाच रहे हैं. वीडियो शाहरुख के प्रसिद्ध गाने ‘चैय्या चैय्या’ के साथ शुरू होता है, जो शाहरुख खान की मनी रत्नम की फिल्म ‘दिल से’ (1998) के यादगार हुक स्टेप को करते हुए नज़र आ रहे हैं. कुछ सेकंड बाद, विक्की की आगामी कॉमेडी फिल्म ‘बैड न्यूज़’ से उनका नया वायरल गाना ‘तौबा तौबा’ बजने लगता है. कैटरीना की मुस्कान देखते हुए विक्की पिघल जाते है. कैटरीना फिर आलिया से बात करती हैं, जबकि रणबीर विक्की के साथ ‘तौबा तौबा’ के हुक स्टेप करते नजर आते हैं.

अनंत-राधिका की शादी

राधिका और अनंत अंबानी की शादी मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में मनाया गया. 13 जुलाई को ‘शुभ आशीर्वाद’ होगा जबकी 14 जुलाई को ‘मंगल उत्सव’ या शादी का रिसेप्शन होगा.

Also Read- Anant and Radhika Wedding: लाल पगड़ी बांध अनंत अंबानी बने दूल्हा, बॉलीवुड कलाकारों संग थिरके देश-विदेश से आये मेहमान

Also Read- Anant-Radhika Wedding: मुंबई में ग्रैंड वेलकम के बाद रिक्शा की सवारी करती दिखी किम कार्दशियन, VIDEO

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें