9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaun Banega Crorepati 17 को होस्ट नहीं करेंगे अमिताभ बच्चन? नम आखों से कहा- इस मंच से आखिरी बार…

Kaun Banega Crorepati 17: अमिताभ बच्चन की एक वीडियो सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए 'कौन बनेगा करोड़पति 17' के अगले होस्ट पर अपडेट शेयर की है.

Kaun Banega Crorepati 17: पॉपुलर रियलिटी टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ घर-घर में पसंद किया जाता है. साल 2000 में शुरू हुआ यह शो पिछले 25 सालों से दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है. इसकी मुख्य वजह शो के होस्ट अमिताभ बच्चन हैं. पिछले कई दिनों से खबर थी कि इस शो के 17वें सीजन को बिग बी होस्ट नहीं करेंगे. यही नहीं चर्चा यह भी थी कि मेकर्स ने होस्ट की तलाश भी शुरू कर दी है. इसी बीच सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अमिताभ बच्चन की एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्होंने खुद इस बात को साफ किया है कि वह इस शो को होस्ट करेंगे या नहीं. साथ ही वह इस वीडियो में काफी इमोशनल भी नजर आए हैं.

वीडियो में क्या बोले अमिताभ बच्चन?

सोनी टीवी के शेयर किए गए इस वीडियो में अमिताभ बच्चन ने इस बात को क्लियर कर दिया है कि वह केबीसी नहीं छोड़ रहे हैं. साथ ही वह भावुक होते हुए कहते हैं कि हर दौर की शुरुआत में एक सोच है, जो मन में आती है कि इतने साल बीत जाने के बाद भी वो प्यार, वो साथ, वो अपनापन आप सभी की आंखों में देखने को मिलता है या नहीं. और हर दौर के अंत तक सच यही सामने आता है कि इस खेल ने, इस मंच ने और मैंने जितना भी चाहा, उससे कहीं ज्यादा मिला है और लगातार मिलता रहता है. हमारी उम्मीद है कि यही चाह इसी तरह बनी रहे और कभी न टूटे.”

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीMagadha Empire: बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

बिग बी ने 16वें सीजन को कहा अलविदा

अमिताभ बच्चन ने आगे अलविदा लेते हुए कहा, “जाते-जाते मैं आपसे बस यही कहना चाहता हूं कि अगर हमारी कोशिशों ने किसी की भी जिंदगी को जरा सा भी छुआ है, या यहां बोले गए शब्दों ने कोई उम्मीद जगाई है, तो मैं समझूंगा कि हमारी 25 सालों की जो कोशिश थी वह सफल हुई। तो देवी जी और सज्जनों, मैं आपसे अब अगले दौर में मिलूंगा. आप अपनी मेहनत पर भरोसा रखिए, अपने सपनों को जिंदा रखिए। न रुकिए, न झुकिए, आप जहां हैं जैसे हैं अनमोल हैं, मेरे प्रिय हैं और मेरे अपने हैं. फिर मिलते हैं आपसे, तब तक मैं अमिताभ बच्चन इस दौर के लिए, इस मंच से आखिरी बार कहने जा रहा हूं- शुभरात्रि.

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel