23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पॉर्न रैकेट चलाने के आरोप में Nancy Bhabhi गिरफ्तार, Raj Kundra से लिंक की होगी जांच

nandita dutta aka nancy bhabhi arrested for running alleged porn racket: कोलकाता पुलिस ने मॉडल्स से जबरन पॉर्न और अश्लील वीडियो में काम कराने के आरोप में एक्ट्रेस नंदिता दत्ता को गिरफ्तार किया है. नंदिता दत्ता अपनी किरदार नैंसी भाभी (Nancy Bhabhi) के रूप में अपने फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं.

कोलकाता पुलिस ने मॉडल्स से जबरन पॉर्न और अश्लील वीडियो में काम कराने के आरोप में एक्ट्रेस नंदिता दत्ता को गिरफ्तार किया है. नंदिता दत्ता अपनी किरदार नैंसी भाभी (Nancy Bhabhi) के रूप में अपने फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं. नंदिता के साथ मैनाक घोष नाम के उसके एक सहयोगी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नंदिता दत्ता को पुलिस ने नई लड़कियों को वेब सीरीज में काम का लालच देकर और धमकाकर जबरन पोर्न फिल्में शूट करने और उसे पोर्न साइट पर अपलोड करने के आरोप में अरेस्ट किया है.

दत्ता और घोष दोनों पर धारा 354B (किसी भी महिला पर हमला या आपराधिक बल का उपयोग करना या उसे नग्न करने या उसे नग्न करने के इरादे से इस तरह के कृत्य के लिए उकसाना), 354C (दृश्यरतिकता), 500 (मानहानि), 509 (छेड़छाड़) के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा , 370 (किसी व्यक्ति को दास के रूप में खरीदना या निपटाना), 417 (धोखाधड़ी) और 469 (जालसाजी) मामला दर्ज किया गया है.

राज कुंद्रा से लिंक की होगी जांच

30 वर्षीय नंदिता दत्ता को पुलिस ने कोलकाता के दमदम से गिरफ्तार किया है, जबकि मैनाक को नकटला स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस का कहना है कि वह इस बात की जाँच कर रही है कि इन लोगों के पोर्न रैकेट चलाने वाले कारोबारी राज कुंद्रा से कोई संबंध हैं या नहीं.

नंदिता ने ऐसे बनाया फैन बेस

नंदिता हमेशा अपने सोशल मीडिया फैनबेस को बनाए रखने के लिए हॉट तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती थीं. यही नहीं उनके लाइक्स के आंकड़े हैरान करने वाले हैं. फेसबुक उनके फॉलोअर्स की तादाद 21 हजार से अधिक हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel