10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

83 Box Office Collection Day 1: रणवीर सिंह की फिल्म 83 की हुई धमाकेदार ओपनिंग, पहले दिन इतना हुआ कलेक्शन

83 Box Office Collection Day 1: कबीर खान की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 83 को लेकर काफी बज है. यह फिल्म 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने पहले दिन 13.75 से 15.00 करोड़ की कमाई की है.

कबीर खान की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 83 को लेकर काफी बज है. यह फिल्म 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की हर तरफ तारीफ हो रही है. फिल्म को ऑडियंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. ट्रेड एक्सपर्ट की माने तो यह फिल्म एक ‘सुपर ब्लॉकबस्टर’ और बॉक्स ऑफिस पर ‘इतिहास’ बनाएगी. वहीं दर्शकों का कहना है कि ये रणवीर की अब तक की सबसे बेस्ट मूवी है. उन्हें रणवीर के अलावा बाकि सभी एक्टर्स की एक्टिंग बेहद अच्छी लगी है.

इस फिल्म ने पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई की है. रिपोर्ट्स की माने तो अपने शुरुआती दिन में फिल्म ने 13.75 से 15.00 करोड़ रुपये की कमाई की है. लोगों ने इसे ब्लॉक बस्टर फिल्म करार दिया है. फिल्म ने पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस से कुल 8.50 करोड़ रुपये कमाए हैं.

83 फिल्म के लिए मुंबई और दिल्ली टॉप फेयरिंग सर्किट थे. वहीं चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद में शाम से शो देखने के लिए लोग पहुंचे. 83 ने सूर्यवंशी के बाद इस साल के लिए दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग ली है. वहीं ऐसे क्यास लगाए जा रहे हैं कि वीकेंड में यह फिल्म खुब कमाई करेगी और कई रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं. क्रिसमस को देखते हुए एक्सपर्ट की माने तो तीन दिनों में यब फिल्म 65 करोड़ रुपये के दायरे में होगी. वहीं 7 दिनों में 110 करोड़ रुपये का उछाल दर्ज हो सकता है.

Also Read: 83 मूवी रिव्यू: जोश और जज्बे से भरी है कबीर खान और रणवीर सिंह की फिल्म, खून पसीने से भारत ने जीता वर्ल्ड कप

यह फिल्म 1983 क्रिकेट विश्व कप में टीम इंडिया की अंडरडॉग जीत पर आधारित है. इसमें रणवीर सिंह को भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव के रूप में दिखाया गया है. उनके अलावा, फिल्म में ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, अम्मी विर्क, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री, पंकज त्रिपाठी और दीपिका पादुकोण भी हैं.

Also Read: रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण की फिल्म 83 हुई LEAK, मेकर्स को लगेगा तगड़ा झटका

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel