मुंबई : बॉलीवुड फिल्मों के निर्देशक राम गोपाल वर्मा की चर्चा इन दिनों लोगों की जुबान पर है लेकिन फिल्मों को लेकर नहीं बल्कि किसी अन्य कारण से. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार राम गोपाल वर्मा और पॉर्न स्टार मिया मल्कोवा के बीच प्यार की खिचड़ी पक रही है.
I have never met a more straightforward, more honest, more determined, more strong minded person than u, @MiaMalkova and just on that account,I wish u so many more supremely happy returns of this day ..Happy birthday to uuuuuuu 💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐 pic.twitter.com/R0RDNzWtfD
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) July 1, 2019
दरअसल, यह खबर राम गोपाल वर्मा के ट्विटर अकाउंट से आ रही है जहां उन्होंने पॉर्न स्टार मिया मल्कोवा की तारीफ करते हुए तीन चार ट्वीट अपने ट्विटर वॉल पर कर दिये. यहां आपको बताते चलें कि राम गोपाल वर्मा ने 1 जुलाई को आखिरी ट्वीट किया था, जब मिया मल्कोवा का बर्थडे था. उस दिन का तीन ट्वीट आपको राम गोपाल वर्मा के ट्वीटर अकाउंट पर देखने को मिल जायेगा. हालांकि राम गोपाल वर्मा ने ऐसी किसी बात की पुष्टि नहीं कि है बल्कि ये कयास ट्वीट के द्वारा लगाये जा रहे हैं.
Hey @MiaMalkova when I worked with u , I couldn’t realise whether ur outer beauty as a beautiful body is more or ur inner beauty as a soul is more beautiful, till I realised that beauty is actually an overall personality and nothing to do with inner or outer 🙏🙏🙏
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) July 1, 2019
गौर हो कि राम गोपाल वर्मा ने मिया मल्कोवा को लेकर फिल्म ‘गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ’ बनायी थी. इस फिल्म का पोस्टर काफी सुर्खियों में नजर आया था. फिल्म के पोस्टर में मिया न्यूड नजर आयी थीं और राम गोपाल वर्मा भी इस पोस्टर में दिखाई दिये थे.
Hey @MiaMalkova i wish u the most amazing happiness on ur birthday because of the simple reason that u keep giving so much happiness to all with such complete strength of ur personality and ur tremendous conviction in presenting the real Truth of both God and Sex
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) July 1, 2019