17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KBC 10: इतिहास के इस सवाल में उलझ गयी Ex एयरफोर्स ऑफिसर, हार गईं 25 लाख

महानायक अमिताभ बच्‍चन लंबे इंतजार के बाद कौन बनेगा करोड़पति से लौट आये हैं. इस चर्चित क्विज रियेलिटी शो को बीते सोमवार को ऑन एयर कर दिया गया. शो की पहली कंटेस्‍टेंट सोनिया यादव थीं. सोनिया यादव ने 12 लाख 50 हजार जीतने के बाद क्विट कर दिया. अमिताभ बच्‍चन के साथ हॉट सीन पर […]

महानायक अमिताभ बच्‍चन लंबे इंतजार के बाद कौन बनेगा करोड़पति से लौट आये हैं. इस चर्चित क्विज रियेलिटी शो को बीते सोमवार को ऑन एयर कर दिया गया. शो की पहली कंटेस्‍टेंट सोनिया यादव थीं. सोनिया यादव ने 12 लाख 50 हजार जीतने के बाद क्विट कर दिया. अमिताभ बच्‍चन के साथ हॉट सीन पर बैठीं सोनिया यादव ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे भी किये. सोनिया ने अपनी बेटी के लिये एयरफोर्स की नौकरी छोड़ दी.

आर्मी बैकग्राउंड से ताल्‍लुक रखनेवाली सोनिया खुद भी एक एरोनॉटिकल इंजीनियर थीं. सोनिया हरियाणा की रहनेवाली हैं. वे भारतीय वायुसेना में स्‍कवाड्रन लीडर पद पर कार्यरत थीं.

लेकिन सोनिया यादव ने अपनी 8 साल की बेटी के लिए मात्र 10 साल बाद ही बीते जुलाई में ही सेवानिवृत्ति ली है. उन्‍होंने अपने बारे में यह भी बताया कि कोई भाई न होने के कारण वह अपने पापा को राखी बांधती हैं. सोनिया अपनी चार बहनों में सबसे बड़ी हैं. जॉब छोड़ने के बाद वे महिला सशक्तिकरण के लिए काम करने के बारे में सोच रही हैं.

यहां भी पढ़ें : Teachers Day 2018: टीचर और स्टूडेंट के रिश्ते पर बनी ये फिल्में कई बातें सिखाती हैं…

सोनिया ने वैसे तो शो में 12 लाख 50 हजार रुपये जीते थे लेकिन वह 25 लाख रुपये के सवाल का जवाब नहीं दे सकीं और शो से क्विट कर गईं. शो में 25 लाख रुपये के लिए एक ऐतिहासिक सवाल पूछा गया था. इसके चार ऑप्‍शन थे.

सवाल : बहादुर शाह जफर को 1857 में ब्रिटिशों द्वारा कहां पर गिरफ्तार किया गया था?

पहला: हुमायूं का मकबरा

दूसरा: निजामुद्दीन दरगाह

तीसरा: पुराना किला

चौथा: तुगलकाबाद का किला

इस सवाल का जवाब सोनिया यादव ने पुराना किला दिया था जो कि गलत था. इसका सही जवाब था बहादुर शाह जफर को हुमायूं का मकबरा यानी कि दूसरे ऑप्‍शन से गिरफ्तार किया गया था.

यहां भी पढ़ें : ‘XXX’ की अगली सीरीज में नजर आयेंगी दीपिका पादुकोण, हो गया कंफर्म

गौरतलब है कि कौन बनेगा करोड़पति का यह 10वां सीजन है. आप घर बैठकर भी शो में पूछे जानेवाले सवालों के जवाब दे पायेंगे. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाकर SONYLIV APP डाउनलोड करना होगा. इसके बाद इस एप पर अपना नाम, जन्मतिथि, फोटो आदि भरें. इसके बाद जो लाइव सवाल पूछा जायेगा आप इसका जवाब दे पायेंगे. सही जवाब देने वाले यूजर से उनके स्कोर के आधार पर संपर्क किया जायेगा और उन्हें ईनामी राशि दी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें