Bareilly Baheri Vidhan Sabha Chunav: उत्तर प्रदेश की बहेड़ी विधानसभा का गठन 1957 में हुआ था. यह सीट उत्तराखंड की सीमा पर है. पहले बहेड़ी विधानसभा उत्तराखंड की नैनीताल लोकसभा क्षेत्र में आती थी. 2008 के परिसीमन में बहेड़ी विधानसभा पीलीभीत लोकसभा में शामिल हो गई. इस सीट पर लंबे समय तक कांग्रेस का कब्जा था. 2017 के चुनाव में बीजेपी के छत्रपाल सिंह ने जीत हासिल की. बहेड़ी सीट पर 14 फरवरी को दूसरे फेज में मतदान होने वाला है.
बहेड़ी सीट का सियासी इतिहास
2017- छत्र पाल सिंह- भाजपा
2012- अता-उर-रहमान- सपा
2007- छत्र पाल सिंह- भाजपा
2002- मंजूर अहमद- सपा
1996- हरीश चंद्र गंगवार- भाजपा
1993- मंजूर अहमद- सपा
1991- हरिश चंद्रा- भाजपा
1989- मंजूर- आईएनडी
1985- अंबा प्रसाद- कांग्रेस
1980- अंबा प्रसाद- आईएनडी
1977- रफीक अहमद खान- कांग्रेस
बहेड़ी सीट से मौजूदा विधायक
बहेड़ी विधायक छत्रपाल सिंह ग्रेजुएट हैं. वो स्कूल में शिक्षक भी हैं. वो बहेड़ी से दूसरी बार विधायक रह चुके हैं.
जातिगत आंकड़े (अनुमानित)
मुस्लिम- 1.62 लाख
कुर्मी- 57 हजार
दलित- 64 हजार
मौर्य-शाक्य- 46 हजार
बहेड़ी विधानसभा में मतदाता
कुल मतदाता- 3,64,985
पुरूष- 1,95,814
महिला- 1,69,870
बहेड़ी की जनता के मुद्दे
इलाके में कोई बड़ा उद्योग नहीं है.
कई इलाकों की सड़कें टूटी हैं.
गांवों में मूलभूत सुविधाएं भी नहीं.
बड़े स्तर पर खनन होता है.
बिजली की समस्या भी काफी है.