25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Gujarat Election: गुजरात में करीब 50 फीसदी महिला मतदाता, जानिए किस दल ने कितनी महिलाओं को बनाया उम्मीदवार

Gujarat Election 2022: गुजरात में करीब 50 प्रतिशत महिला मतदाता है. हालांकि, महिलाओं को टिकट देने के सियासी दलों के दावे एक बार फिर खोखले साबित होते दिख रहे है.

Gujarat Election 2022: गुजरात में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी प्रमुख सियासी दलों की ओर से अपने-अपने तरीकों से जीत के दावें किए जा रहे है. इसके साथ ही सभी प्रमुख पार्टियों की नजर महिला वोटरों पर भी जा टिकी है. दरअसल, गुजरात में करीब 50 प्रतिशत महिला मतदाता है. हालांकि, महिलाओं को टिकट देने के सियासी दलों के दावे एक बार फिर खोखले साबित होते दिख रहे है.

गुजरात चुनाव में महिला उम्मीदवारों की संख्या मात्र 189

बताते चलें कि गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में महिला उम्मीदवारों की संख्या मात्र 189 है. जबकि, राज्य की 182 विधानसभा सीट के लिए कुल 1,621 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) और विपक्षी कांग्रेस (Congress) ने हमेशा की तरह इस बार भी कुछ ही महिलाओं को टिकट दिया है. लेकिन, इस साल इन दलों की ओर से चुनाव लड़ रहीं महिला उम्मीदवारों की संख्या 2017 चुनाव की तुलना में बढ़ी है. बीजेपी ने 2017 में 12 महिलाओं को प्रत्याशी बनाया था और इस बार पार्टी ने 18 महिलाओं को टिकट दिया है. वहीं, बात अगर कांग्रेस की करें तो 2017 में पार्टी ने 10 महिला उम्मीदवारों की तुलना में इस बार 14 महिलाओं को चुनावी मैदान में खड़ा किया है.

कांग्रेस-बीजेपी की महिला प्रत्याशियों ने दी ये प्रतिक्रिया

बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों ने इस बार दलित एवं जनजातीय समुदायों की अपेक्षाकृत अधिक महिला उम्मीदवारों को चुनावी दौड़ में उतारा है. वड़ोदरा में सयाजीगंज सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अमी रावत ने कहा कि महिलाओं का प्रतिनिधित्व तब बढ़ेगा, जब संसद में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने वाला विधेयक पारित होगा. जबकि, बीजेपी की राज्य महिला शाखा की प्रमुख दीपिकाबेन सर्वदा ने कहा कि उनकी पार्टी पहले से ही अध्यक्ष समेत महत्वपूर्ण पद देकर महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है.

2017 में 126 महिला प्रत्याशियों ने लड़ा था चुनाव

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, अगले महीने दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को होने वाले गुजरात चुनाव में कुल 1,621 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें से 139 महिला उम्मीदवार हैं. इन महिलाओं में से 56 निर्दलीय हैं. 2017 में हुए गुजरात में हुए चुनाव में कुल 1,828 उम्मीदवारों में से 126 महिला उम्मीदवार थीं. उस साल गुजरात ने 13 महिला उम्मीदवारों को विधानसभा भेजा था. इसमें बीजेपी की 9 और कांग्रेस की 4 महिला उम्मीदवार थीं. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों से पता चलता है कि कम से कम 104 महिला उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी.

AAP ने केवल 6 महिला उम्मीदवारों को दिया टिकट

आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस बार सभी 182 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जिनमें से एक उम्मीदवार ने अपना नाम वापस ले लिया है. ‘आप’ ने केवल 6 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है और उनमें से तीन अनुसूचित जनजाति (ST) सीट पर चुनाव लड़ रही हैं. वहीं, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) 13 सीट पर चुनाव लड़ रही है और उसने दो महिलाओं को टिकट दिया है, जिनमें एक मुस्लिम और एक दलित समुदाय की महिला है. बसपा (BSP) ने आगामी चुनाव के लिए 13 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. बसपा 101 सीट पर चुनाव लड़ रही है.

Also Read: Gujarat Election: हार्दिक पटेल बोले- राहुल गांधी के पास गुजरात का कोई विजन नहीं, यात्रा में हैं व्यस्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें