VJU Photography Competition: विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी (VGU) के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग ने हाल ही में फोटोमेनिया 2.0 नाम की राष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता और प्रदर्शनी का सफल आयोजन किया है. इस कार्यक्रम में अलग-अलग कोर्स के छात्र, प्रोफेशनल फोटोग्राफर, फोटोग्राफी के शौकीन और कई मीडिया प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. इस मौके पर यूनिवर्सिटी से जुड़े स्टूडेंट्स ने अपनी फोटोग्राफी से जुड़ी स्किल्स दिखाई. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट प्रो एनडी माथुर, असिस्टेंट वाइस-प्रेसिडेंट (नेक्स्ट जेन) डॉ विश्व प्रताप सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.
प्रदर्शन में लगी तस्वीरों का रिव्यू
VGU के इस कार्यक्रम की शुरुआत विभागीय परिसर में आयोजित फोटो प्रदर्शनी के उद्घाटन एवं रिबन कटिंग समारोह से हुई. इसके बाद जज और गेस्ट ने प्रदर्शन में लगी तस्वीरों का रिव्यू किया. साथ ही इन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्टूडेंट् की स्किल्स की सराहना की.
कुलपति ने कार्यक्रम की शुरुआत की
कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनडी माथुर के स्वागत भाषण से हुई. उन्होंने बताया कि आज के समय में फोटोग्राफी जैसी स्किल्स बहुत जरूरी हो गई है. वहीं सहायक प्रोफेसर डॉ हर्ष तोमर ने फोटोमेनिया 2.0 के उद्देश्य, अलग-अलग कैटेगरीज और राष्ट्रीय स्तर पर मिली बड़ी संख्या में सहभागिता की जानकारी दी.
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण
कार्यक्रम का खास आकर्षण तस्वीरों पर आधारित एक छोटी फिल्म थी, जिसे सभी ने काफी सराहा. इसके बाद प्रतिभागियों की बेहतरीन तस्वीरों की स्क्रीनिंग हुई, जिसमें देशभर के छात्रों और फोटोग्राफरों की शानदार एंट्रियां दिखाई गईं.
पत्रकारिता में फोटोग्राफी के महत्व को बताया गया
विभागाध्यक्ष दीपक प्रसाद और पत्रकारिता विभाग की पूरी टीम जिनमें विभाग के प्राध्यापक, सचिन प्रताप सिंह, डॉ लकी पराशर, डॉ प्रज्ञा, डॉ विकाश कुमार, रमा चौधरी, मुस्कान गोलानी और शुभम सक्सेना सहित पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की पूरी टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई.
फोटोग्राफी का महत्व
पत्रकारिता के कोर्स में फोटोग्राफी एक महत्वपूर्ण कोर्स माना जाता है. इस कार्यक्रम में फोटोग्राफी की भूमिका, सामाजिक प्रभाव एवं इससे संबंधित नैतिक पहलुओं के महत्व पर प्रकाश डाला गया. इसके बाद परिणाम घोषणा की गई और विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए. कार्यक्रम का समापन विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. नेहा द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी अतिथियों, प्रतिभागियों, संकाय सदस्यों और आयोजन टीम का आभार व्यक्त किया गया.
यह भी पढ़ें- कंप्यूटर साइंस को छोड़ा पीछे! इस ब्रांच ने मारी बाजी, 1 करोड़ का है IIT Bombay का Highest Package

