Viral Post: हाय रे बेरोजगारी! मेहनत, लगन और टैलेंट होने के बावजूद जब मौका न मिले तो बुरा लगता है. कुछ ऐसा ही हुआ दिल्ली यूनिवर्सिटी की टॉपर छात्रा के साथ, जिसने 10 मेडल और 50 से ज्यादा सर्टिफिकेट हासिल किए लेकिन एक इंटर्नशिप के लिए संघर्ष करना पड़ा. दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा बिस्मा फरीद (Bisma Fareed) ने सोशल मीडिया (LinkedIn) पर अपनी कहानी शेयर की है जो हर किसी को सोचने पर मजबूर कर रही है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा बिस्मा फरीद ने क्या कहा? (Viral Post)
सोशल मीडिया (LinkedIn) पर पोस्ट (Viral Post) के मुताबिक, बिस्मा ने बताया कि वह दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज में BA इंग्लिश ऑनर्स की फर्स्ट ईयर टॉपर हैं. उनके पास 50 से ज्यादा सर्टिफिकेट और 10 से ज्यादा मेडल हैं. फिर भी उन्हें अब तक कोई ऑनलाइन इंटर्नशिप नहीं मिली. उन्होंने कहा कि पहले लगता था कि सिर्फ अच्छे नंबर काफी होंगे लेकिन असल जिंदगी में कंपनियां स्किल्स (कौशल) को ज्यादा महत्व देती हैं.
बिस्मा फरीद (Bisma Fareed) का कहना है कि “सिर्फ किताबें पढ़ना काफी नहीं, कोई स्किल सीखो और उसे बेहतर बनाओ, तभी मौके मिलेंगे. बिस्मा की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और यह देश की शिक्षा व्यवस्था और करियर सिस्टम पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है.
बिस्मा ने लिखा कि स्कूल और कॉलेज में सभी ने कहा कि “पढ़ाई करो, अच्छे नंबर लाओ, सब ठीक हो जाएगा लेकिन असल जिंदगी में उन्हें समझ आया कि कंपनियां सिर्फ नंबर नहीं देखतीं, बल्कि ऐसे लोग चाहिए होते हैं जिनके पास काम करने का हुनर हो और जो कुछ नया कर दिखा सकें..
यह भी पढ़ें- Top IIT of India 2025: देश के टॉप आईआईटी काॅलेज कौन से हैं, JEE के बाद ऐसे लें एडमिशन
पोस्ट वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने दिया रिएक्शन
बिस्मा की पोस्ट पढ़ने के बाद कई स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स ने भी अपने-अपने अनुभव साझा किए. एक यूजर ने लिखा, “आप बिल्कुल सही कह रही हैं, मैं भी ऐसी ही स्थिति से गुजरी हूं. दूसरे ने कहा, “मैं पढ़ाई में बस ठीक-ठाक थी, लेकिन जब व्यावहारिक चीजें सीखीं तो असली फायदा वहीं से मिला.
यह भी पढ़ें- Best BTech College: माइक्रोसॉफ्ट में प्लेसमेंट देकर छा गया झारखंड का कॉलेज, 82 लाख का हाईएस्ट पैकेज
यह भी पढ़ें- CSIR NET Final Answer Key 2025: सीएसआईआर नेट फाइनल आंसर-की जारी, चेक करने का आसान तरीका यहां