13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Board Result 2024: जारी हुआ रिजल्ट, 12वीं में सीतापुर के शुभम वर्मा रहे टॉपर

UPMSP UP Board 10th 12th Board Result 2024 LIVE: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, यूपीएमएसपी आज, 20 अप्रैल, 2024 को दोपहर 2:00 बजे आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर यूपी बोर्ड 2024 का परिणाम जारी हो गया है.

लाइव अपडेट

12वीं में शुभम वर्मा रहे टॉपर

12वीं में सीतापुर के शुभम वर्मा रहे टॉपर. दूसरे स्थान पर बागपत के विशु चौधरी रहे हैं.

टॉपर शुभम वर्मा को मिले 489 अंक

यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा के टॉपर शुभम वर्मा को 489 अंक मिले हैं. इसके बाद 488 अंक पाने वालों में विशु चौधरी, काजल सिंह, राज वर्मा, कशिश मौर्य, चार्ली गुप्ता और सुजाता पांडे शामिल हैं. तीसरे नंबर पर शीतल वर्मा, कशिश यादव, आदित्य कुमार यादव, अंशा विश्वकर्मा और पलक सिंह रहे, जिन्हें 487 अंक मिले हैं.

12वीं में शुभम वर्मा रहे टॉपर

12वीं में सीतापुर के शुभम वर्मा रहे टॉपर. दूसरे स्थान पर बागपत के विष्णु चौधरी रहे हैं.

दसवीं में प्राची निगम ने किया टॉप, देखें टॉप तीन के नाम

प्राची निगम (591 अंक)

दीपिका सोनकर (590)

नविका सिंह, स्वाति सिंह, दीपांशी सिंह सेंगर (588 अंक)

टॉपर्स में लड़के आगे

सीतापुर के शुभम वर्मा ने 12वीं में टॉप किया है. बागपत बड़ौत के विष्णु चौधरी, अमरोहा की काजल सिंह और सीतापुर की कशिश मौर्य दूसरे नंबर हैं.

101 साल के इतिहास में सबसे पहले जारी दोनों रिजल्ट

यूपी बोर्ड ने 101 साल के इतिहास में सबसे पहले जारी किया दोनों रिजल्ट

टॉपर्स में लड़के आगे

सीतापुर के शुभम वर्मा ने 12वीं में टॉप किया है. बागपत बड़ौत के विष्णु चौधरी, अमरोहा की काजल सिंह और सीतापुर की कशिश मौर्य दूसरे नंबर हैं.

हाईस्कूल में शुभम वर्मा रहे टॉपर

हाईस्कूल में सीतापुर के शुभम वर्मा रहे टॉपर. दूसरे स्थान पर बागपत के विष्णु चौधरी रहे हैं.

10वीं कक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया

इस साल भी हाई स्कूल फाइनल परीक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से बेहतर है.

10वीं कक्षा में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 93.40 प्रतिशत

10वीं कक्षा में लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 86.05 प्रतिशत.

12वीं कक्षा में लड़कियों का पास परसेंटेज बेहतर

यूपी बोर्ड परिणाम 2024 लाइव: इंटर परीक्षा में लड़कियों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 88.42 प्रतिशत है, जो लड़कों की तुलना में 10.64 प्रतिशत अधिक है. पुरुष छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 77.78 प्रतिशत है.

हाईस्कूल में शुभम वर्मा रहे टॉपर

हाईस्कूल में सीतापुर के शुभम वर्मा रहे टॉपर. दूसरे स्थान पर बागपत के विशु चौधरी रहे हैं.

हाईस्कूल में शुभम वर्मा रहे टॉपर

हाईस्कूल में सीतापुर के शुभम वर्मा रहे टॉपर. दूसरे स्थान पर बागपत के विशु चौधरी रहे हैं.

12वीं में शुभम वर्मा रहे टॉपर

12वीं में सीतापुर के शुभम वर्मा रहे टॉपर. दूसरे स्थान पर बागपत के विशु चौधरी रहे हैं.

रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें?

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2: होमपेज पर 'यूपी बोर्ड हाई स्कूल (दसवीं कक्षा) परिणाम 2024' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अपना यूपी बोर्ड रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.

स्टेप 4: यूपी बोर्ड 10वीं परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.

UP UPMSP 10th, 12th Board Result 2024 LIVE: जानें क्या है पासिंग परसेंट

हाईस्कूल में छात्रों का 86.64% और छात्राओं का 93.34% पासिंग परसेंट रहा है. परीक्षा में 27.63 लाख छात्र बैठे थे. जबकि परीक्षा के लिए 29.47 लाख ने फॉर्म भरा था.

जारी हुआ रिजल्ट

यूपी 10वीं और 12वीं बोर्ड की घोषणा की जा चुकी है. आप ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

बस थोड़ी देर में घोषित होंगे नतीजे

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे आधे घंटे में घोषित किया जाएगा। परिणाम upresults.nic.in पर या डिजिलॉकर और एसएमएस के माध्यम से देखें.

बस थोड़ी देर में घोषित होंगे नतीजे

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे आधे घंटे में घोषित किया जाएगा. परिणाम upresults.nic.in पर या डिजिलॉकर और एसएमएस के माध्यम से देखें. सभी नवीनतम अपडेट के लिए इस लाइव ब्लॉग पर बने रहें.

बस थोड़ी देर में घोषित होंगे नतीजे

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे आधे घंटे में घोषित किया जाएगा। परिणाम upresults.nic.in पर या डिजिलॉकर और एसएमएस के माध्यम से देखें.

पिछले वर्ष के 12वीं कक्षा के परिणाम

पिछले साल के 12वीं कक्षा के परिणाम डेटा यहां देखें-

कुल पंजीकृत उम्मीदवार: 27,68,180

उपस्थित: 25,71,002

उत्तीर्ण: 19,41,717

पास प्रतिशत: 75.52 प्रतिशत.

कुछ ही देर में जारी होगा रिजल्ट

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे आने में कुछ ही समय बाकी है. उत्तर प्रदेश बोर्ड (UPMSP) दोपहर 2 बजे इसकी घोषणा करेगा.

UP UPMSP 10th, 12th Board Result 2024 LIVE: कौन करेगा रिजल्ट की घोषणा

यूपीएमएसपी आज दोपहर 2 बजे यूपी बोर्ड रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा. सम्मेलन को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष महेंद्र देव और बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल संबोधित करेंगे. पीसी के बाद, परिणाम लिंक बोर्ड की वेबसाइटों पर सक्रिय हो जाएंगे.

UP UPMSP 10th, 12th Board Result 2024 LIVE: नकल के मामले में काफी सख्त है UPMSP

UPMSP हमेशा से परीक्षाओं में नकल जैसी चीजों को लेकर काफी सख्त कार्यवाई करता आया है. राज्य सरकार ने हर सेंटर में सीसीटीवी कैमरा, वॉइस रिकॉर्डर जैसे यंत्र लगाए थे और लगातार उनकी मॉनिटरिंग की जा रही थी.

UP UPMSP 10th, 12th Board Result 2024 LIVE: कब शुरू होगा प्रेस कांफ्रेंस?

यूपी बोर्ड के सेक्रेटरी दिव्य कांत शुक्ला द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रिजल्ट के पहले 2 बजे के करीब प्रेस कांफ्रेंस शुरू होगी जो प्रयागराज स्थित ऑफिस में होगी.

UP UPMSP 10th, 12th Board Result 2024 LIVE: बोर्ड के सेक्रेटरी ने कहा...

यूपी बोर्ड के सेक्रेटरी दिव्य कांत शुक्ला का स्टेटमेंट आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि बोर्ड आज 2 बजे 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा.

एसएमएस के माध्यम से कैसे जांचें

चरण 1: अपने फोन पर एसएमएस ऐप खोलें.

चरण 2: UP12 टाइप करें और उसके बाद अपना रोल नंबर टाइप करें.

चरण 3: संदेश को 56263 पर भेजें.

चरण 4: यूपी बोर्ड 12वीं परिणाम 2024 आपके मोबाइल फोन पर एसएमएस के माध्यम से भेजा जाएगा.

UP UPMSP 10th, 12th Board Result 2024 LIVE: कब मिलेगी मार्कशीट ?

बच्चों को आज रिजल्ट अनाउंस होते ही अपने मार्कशीट की डिजिटल कॉपी मिल जायेगी, हालांकि हार्ड कॉपी उन्हें कुछ दिनों के बाद ही अपने अपने विद्यालय से लेनी पड़ेगी.

ऑनलाइन कॉपी के लिए बच्चों के पास अपने एडमिट कार्ड के अनुसार रोल नंबर होना आवश्यक है.

UP UPMSP 10th, 12th Board Result 2024 LIVE: करीब 3 लाख बच्चों ने बीच में ही छोड़ दी परीक्षा

2023-24 सत्र के लिए 55,25,308 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था लेकिन जानकारियों के अनुसार, इनमें से लगभग 3 लाख ने बीच में ही परीक्षा छोड़ दी थी.

UP UPMSP 10th, 12th Board Result 2024 LIVE: पिछले साल इस दिन जारी हुआ था रिजल्ट

पिछले साल यानी कि 2022-23 सेशन का रिजल्ट 25 अप्रैल को जारी हुआ था.

इससे पहले 2022 में 18 जून, 2021 में 31 जुलाई और 2020 में 27 जून को रिजल्ट जारी किया गया था.

परिणाम जांचने के लिए आवश्यक दस्तावेज

यूपी बोर्ड परिणाम 2024 लाइव: छात्रों को अपने परिणाम देखने के लिए अपने प्रवेश पत्र की आवश्यकता होगी. रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे विवरण प्रदान करने के बाद ही परिणाम प्राप्त किया जा सकता है.

UP UPMSP 10th, 12th Board Result 2024 LIVE: इन वेबसाइट्स पर बनाएं रखें नजर

छात्र अपना यूपी बोर्ड परिणाम 2024 इन वेबसाइटों से देख सकते हैं:

upresults.nic.in

upmsp.edu.in

results.upmsp.edu.in

upmspresults.up.nic.in

results.gov.in

results.nic.in

UP UPMSP 10th, 12th Board Result 2024 LIVE: तिथि और समय

उत्तर प्रदेश माध्यमिक परिषद (यूपीएमएसपी), प्रयागराज आज, 20 अप्रैल, 2024 को दोपहर 2:00 बजे यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परिणाम 2024 घोषित करेगा. परिणाम की घोषणा बोर्ड द्वारा आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी.

UP UPMSP 10th, 12th Board Result 2024 LIVE: ऐसे देखें रिजल्ट

यूपी रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.

कक्षा 10 या कक्षा 12 के लिए यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.

एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा.

सबमिट पर क्लिक करें और परिणाम प्रदर्शित होगा.

परिणाम जांचें और पेज डाउनलोड करें.

आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें