33.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

SBI Clerk Recruitment 2025: एसबीआई क्लर्क का परिणाम आज होगा जारी, यहां देखें कब होगी मुख्य परीक्षा

SBI Clerk Recruitment 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) जल्द ही SBI क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 की घोषणा करेगा. रिजल्ट के साथ ही प्रीलिम्स कट ऑफ और स्कोरकार्ड भी जारी किया जाएगा. योग्य उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा 10 और 12 अप्रैल, 2025 को आयोजित की जाएगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

SBI Clerk Recruitment 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) जल्द ही SBI क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 की घोषणा करेगा. रिजल्ट की घोषणा SBI की आधिकारिक वेबसाइट-sbi.co.in पर की जाएगी. परीक्षा प्राधिकरण SBI क्लर्क प्रीलिम्स कट ऑफ 2025 और स्कोरकार्ड जारी करेगा. उम्मीदवार आवश्यक क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करके SBI क्लर्क रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों के अंकों की गणना सामान्यीकरण के आधार पर की जाती है. कट ऑफ के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए योग्य घोषित किया जाता है. प्रीलिम्स परीक्षा 22 फरवरी, 27, 28 और 1 मार्च, 2025 को आयोजित की गई थी.

कब होगी SBI Clerk Mains परीक्षा ?

SBI ने SBI क्लर्क 2025 मुख्य परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है. मुख्य परीक्षा 10 और 12 अप्रैल, 2025 को आयोजित की जाएगी. प्रीलिम्स परीक्षा में प्राप्त अंकों को अंतिम मेरिट सूची में नहीं गिना जाएगा. SBI क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2025 लाइव अपडेट देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

कैसे चेक करें SBI Clerk Prelims 2025 का परिणाम ?

  • एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
  • होम पेज पर ‘एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
  • आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें.
  • सब्मिट पर क्लिक करें.
  • एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 डाउनलोड करें और इसे सेव करें.

कितना हो सकता है SBI Prelims 2025 का कट-ऑफ ?

राज्यसंभावित कट-ऑफ (यूआर कैटेगरी) (+/- 3 अंक)
अरुणाचल प्रदेश43
आंध्र प्रदेश57
असम67
बिहार46
चंडीगढ़69
छत्तीसगढ़59
दिल्ली60
गोवा65
गुजरात54
हिमाचल प्रदेश66
हरियाणा59
जम्मू और कश्मीर64
झारखंड52
कर्नाटक64
केरल66
लद्दाख62
लक्षद्वीप38
मध्य प्रदेश60
महाराष्ट्र60
मणिपुर53
मेघालय38
मिजोरम42
नागालैंड40
ओडिशा66
पंजाब63
पुडुचेरी59
राजस्थान65
सिक्किम54
तमिलनाडु61
तेलंगाना50
त्रिपुरा58
उत्तर प्रदेश59
उत्तराखंड61
पश्चिम बंगाल63
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह59

Also Read: Bihar Home Guard Bharti 2025: बस ये डॉक्यूमेंट दिखाएं और होमगार्ड की नौकरी पाएं – बिना लिखित परीक्षा!

Also Read: Success Story: बिहार के इस ‘सुपर कॉप’ को कभी आया था आत्महत्या का ख्याल! पढ़िए खाकी वेबसीरीज के असली IPS की कहानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel