23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

CBSE Class 10th Result 2025: इस दिन जारी हो सकता है सीबीएसई 10वीं परीक्षा का रिजल्ट, देखें पिछले पांच सालों का ट्रेंड 

CBSE Class 10th Result 2025 in Hindi: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 2025 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित की हैं. कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक चलीं, जिनमें कुल 24 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए. सीबीएसई कक्षा 10वीं का परिणाम मई के अंत तक जारी होने की उम्मीद है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

CBSE Class 10th Result 2025 in Hindi: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने वर्ष 2025 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित कर ली हैं.  कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक आयोजित की गईं, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक चलीं.  इस वर्ष इन परीक्षाओं में कुल 44 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए, जिनमें 24.12 लाख कक्षा 10 और 17.88 लाख कक्षा 12 के छात्र शामिल हैं. 

हर साल लाखों छात्र इस परीक्षा में शामिल होते हैं और परीक्षा का परिणाम उनके भविष्य की शिक्षा यात्रा तय करता है. CBSE 10th Result 2025 मई के अंत तक जारी होने की उम्मीद है.  इस लेख में हम पिछले पांच वर्षों के परीक्षा परिणाम  के प्रतिशत जानेंगे, और पिछले पांच वर्षों में कक्षा 10वीं के परिणाम कब जारी किए गए थे. 

CBSE Class 10th Result 2025: 10वीं का पास प्रतिशत (पिछले पांच वर्षों का विश्लेषण)

  • सीबीएसई ने 13 मई को कक्षा 10 की परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित किया, जिसमें 93.60% छात्र परीक्षा में सफल हुए.
  • 2023 में उत्तीर्ण प्रतिशत 93.12% रहा, जो पिछले वर्षों की तुलना में स्थिर रहा.
  • 2022 में उत्तीर्ण प्रतिशत 94.4% रहा, जो पिछले वर्षों की तुलना में थोड़ा अधिक था.
  • कोविड-19 महामारी के कारण 2021 में परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी, और परिणाम वैकल्पिक मूल्यांकन के आधार पर दिए गए। इस वर्ष उत्तीर्ण प्रतिशत सबसे अधिक 99.04% रहा.
  • 2020 में उत्तीर्ण प्रतिशत 91.46% रहा, जो पिछले वर्षों की तुलना में कम था.

CBSE Class 10th Result 2025: 10वीं परीक्षा परिणाम तिथि (पिछले पांच वर्षों का विश्लेषण)

  • 2024 में सीबीएसई 10वीं परीक्षा के नतीजे 13 मई को घोषित किए गए थे.  इस साल नतीजे सामान्य समयसीमा के भीतर जारी किए गए.
  • 2023 में भी परीक्षा के नतीजे मई के मध्य यानी 12 मई को घोषित किए गए.
  • 2022 में कोविड-19 के कारण नतीजों में देरी हुई.  इस साल परीक्षा के नतीजे 22 जुलाई को घोषित किए गए.
  • 2021 में महामारी के कारण परीक्षा आयोजित नहीं की गई और नतीजे वैकल्पिक मूल्यांकन के आधार पर दिए गए.  नतीजे 3 अगस्त को घोषित किए गए.
  • 2020 में कोविड-19 महामारी के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई और नतीजे वैकल्पिक मूल्यांकन के आधार पर दिए गए.  परीक्षा के नतीजे 15 जुलाई को घोषित किए गए.

सीबीएसई 10वीं परीक्षा परिणाम तिथि (पिछले पांच वर्षों का विश्लेषण)

  • 2024: 13 मई 2024
  • 2023: 12 मई 2023
  • 2022: 22 जुलाई 2022
  • 2021: 3 अगस्त 2021
  • 2020: 15 जुलाई 2020

UPSC Exam: यूपीएससी की तैयारी! पहले समझ लें रैंकिंग का सिस्टम, तभी मिलेगा IAS-IPS

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel