ePaper

MPBSE MP Board 12th Result 2025 OUT: मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, वेबसाइट क्रैश! सबसे पहले यहां देखें

6 May, 2025 10:07 am
विज्ञापन
MPBSE MP Board 12th Result 2025 OUT

MPBSE MP Board 12th Result 2025 OUT

MPBSE MP Board 12th Result 2025 OUT: मध्य प्रदेश बोर्ड (MPBSE) ने 12वीं का रिजल्ट आज जारी कर दिया है. वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक के कारण साइट क्रैश हो रही है, लेकिन छात्र अन्य विकल्पों से भी आसानी से रिजल्ट देख सकते हैं.

विज्ञापन

MPBSE MP Board 12th Result 2025 OUT: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है. लाखों छात्रों के रिजल्ट चेक करने के कारण बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर भारी ट्रैफिक आ गया है, जिससे साइट बार-बार क्रैश हो रही है. ऐसे में छात्रों और अभिभावकों को रिजल्ट देखने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. आप अपना रिजल्ट वेबसाइट के अलावा भी अन्य विकल्पों के जरिए जल्दी और आसानी से देख सकते हैं.

Digilocker से ऐसे चेक करें MP Board 12वीं का रिजल्ट

  • सबसे पहले DigiLocker पोर्टल (digilocker.gov.in) पर जाएं.
  • होमपेज पर दिए गए “MP XII Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • अपने क्रेडेंशियल्स से लॉगिन करें या नया अकाउंट बनाकर साइन इन करें.
  • अब एजुकेशन या रिजल्ट सेक्शन में जाकर एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 के लिंक को चुनें.
  • यहां अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और जरूरी जानकारी भरें और सबमिट करें.
  • अब आपकी एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे आप डाउनलोड या सेव कर सकते हैं.

SMS से कैसे चेक करें MP Board 12वीं का रिजल्ट ?

बिना इंटरनेट के एमपी बोर्ड का रिजल्ट चेक करने का सबसे आसान तरीका है SMS सेवा. छात्रों की सुविधा के लिए एमपी बोर्ड ने रिजल्ट देखने के लिए SMS का विकल्प भी दिया है. इसके लिए आपको बस अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर नीचे दिए गए फॉर्मेट में मैसेज टाइप करना है.

MPBSE10<स्पेस>रोल नंबर

फिर इस मैसेज को 56263 नंबर पर भेज दें. कुछ ही सेकंड में आपका रिजल्ट SMS के जरिए आपके मोबाइल पर आ जाएगा.

8 लाख से ज्यादा छात्रों ने दी थी परीक्षा

बता दें कि इस साल करीब 8 लाख से ज्यादा छात्रों ने MP Board 12वीं की परीक्षा दी थी और सभी को बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार था. रिजल्ट जारी होते ही मेरिट लिस्ट और जिलेवार पास प्रतिशत के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. रिजल्ट देखने के बाद छात्र अपनी डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर लें, जो कॉलेज एडमिशन और आगे की पढ़ाई के लिए वैध मानी जाती है. ओरिजनल मार्कशीट स्कूलों के माध्यम से अगले कुछ हफ्तों में वितरित की जाएगी.

Also Read: MP Board 12th Result 2025 on Digilocker: एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट डिजिलॉकर पर, पहले से कर लें रजिस्ट्रेशन

Also Read: MP Board Result 2025 Offline Check: बिना इंटरनेट के पाएं एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, ये है सबसे आसान तरीका

विज्ञापन
Pushpanjali

लेखक के बारे में

By Pushpanjali

मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें