SSC Stenographer Vacancy in Hindi: कर्मचारी चयन आयोग ने SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ भर्ती परीक्षा के लिए टेंटेटिव वैकेंसी जारी की हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर पदवार SSC स्टेनोग्राफर रिक्तियों 2024 पीडीएफ चेक कर सकते हैं. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, SSC का लक्ष्य ग्रेड ‘डी’ के लिए 1,687 पद और ग्रेड ‘सी’ के लिए 239 पद भरना है.
इससे पहले आयोग ने 6 मार्च को SSC स्टेनोग्राफर पेपर 1 परिणाम 2024 की घोषणा की थी. इसके साथ ही SSC स्टेनोग्राफर श्रेणी-वार कट-ऑफ प्रतिशत भी जारी किए गए थे. इस बीच फाइनल आंसर-की और व्यक्तिगत SSC स्टेनो अंक जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. SSC स्टेनोग्राफर कंप्यूटर आधारित परीक्षा (पेपर 1) 10 और 11 दिसंबर को आयोजित की गई थी.
SSC Stenographer Vacancy: स्टेनोग्राफर के कितने पदों पर भर्ती होगी?
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा जारी की गई टेंटेटिव वैकेंसी के अनुसार, स्टेनोग्राफर ग्रेड C के 239 पदों और स्टेनोग्राफर ग्रेड D के 1687 पदों पर भर्ती हो सकती है. उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विभागवार पदों की जानकारी देख सकते हैं. ये पद विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों के लिए हैं और इन्हें ग्रेड C और ग्रेड D श्रेणियों में बांटा गया है.
Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले
एसएससी स्टेनोग्राफर 2024 की संभावित रिक्तियां कैसे देखें? (Sarkari Job)
SSC Stenographer Vacancy इस प्रकार चेक कर सकते हैं-
- कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in वेबसाइट पर जाएं
- अब होमपेज पर नीचे स्क्रॉल करके नोटिस बोर्ड सेक्शन पर जाएं.
- बाद में स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा 2024 की संभावित रिक्तियों के लिंक पर क्लिक करें
- एक पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिसमें रिक्तियों की जानकारी होगी
- पीडीएफ डाउनलोड करके सेव कर लें ताकि बाद में काम आ सके.
यह भी पढ़ें- CSJMU Result OUT: सीएसजेएमयू का रिजल्ट जारी, यूजी और पीजी मार्कशीट करें डाउनलोड