Sarkari Naukri: राजस्थान पटवारी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है! अभ्यर्थी काफी लंबे समय से पटवारी भर्ती का इंतजार कर रहे थे, जिसके बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने उन सभी अभ्यर्थियों को राहत देते हुए राजस्थान में पटवारी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आपको बता दें कि इस बार पटवारी के 2020 पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें से गैर अनुसूचित क्षेत्रों के लिए 1733 और अनुसूचित क्षेत्रों के लिए 287 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर 22 फरवरी से 23 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Sarkari Naukri: क्या है योग्ता राजस्थान पटवारी भर्ती के लिए
पटवारी भर्ती के लिए योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/कॉलेज या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए. इसके अलावा उनके पास NIELIT O लेवल परीक्षा/COPA/डिग्री या कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर एप्लीकेशन/RS-CIT/इंजीनियरिंग डिग्री में डिप्लोमा भी होना चाहिए. पात्रता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
क्या होगी पटवारी भर्ती की आयु सीमा?
राजस्थान पटवारी के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. इस परीक्षा के लिए आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी. वहीं आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
कैसी होगी चयन प्रक्रिया और क्या है परीक्षा पैटर्न?
पटवारी भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया: केवल CET स्नातक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं और चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
परीक्षा 3 घंटे की अवधि और 300 अंकों की होगी जिसमें 150 प्रश्न होंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे.
आवेदन शुल्क सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान 600 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा. जबकि ओबीसी एनसीएल/एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 400 रुपये है और उम्मीदवारों को 300 रुपये का फॉर्म सुधार शुल्क देना होगा. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां एक बार अवश्य जांच लें.