22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंगल गृह के चंद्रमा पर भूलकर भी न करना छलांग लगाने की कोशिश, बन जाओगे ‘रॉकेट’

बचपन में आप सबने कूदने-फांदने वाले काम तो किये ही होंगे. स्पोर्ट्स या डिफेन्स के फील्ड में फिज़िकल एक्टिविटी मायने रखती हैं. वहां तरह-तरह की एक्टिविटी कराई जाती है जहां दौड़ना, पुश-अप्स लगाना, गोला फेंकने के साथ-साथ छलांग लगाना भी होता है. हम आपको छलांग लगाने से रिलेटेड दिलचस्प जानकारी देने वाले हैं.

ब्रह्मांड में कई ऐसी चीजे हैं, जिसे हमें समझने के लिए रिसर्च करने की जरूरत पड़ती है. इंसान हर चीज की खोज करता रहता है. आज हम वैज्ञानिकों की ऐसी रिसर्च पर बात करेंगे, जिससे हमें पता चलेगा कि एक इंसान सौर मण्डल के किसी गृह पर कितनी ऊंचाई तक जंप यानी छलांग लगा सकता है.

आपको बता दें अलग-अलग ग्रहों पर इंसान के छलांग की ऊंचाई अलग-अलग होती है, क्योंकि किसी ग्रह पर छलांग की ऊंचाई ग्रह की सतह के गुरुत्वाकर्षण पर निर्भर करती है. इसके कारण इंसान का वजन उस ग्रह के गुरुत्वाकर्षण के मुताबिक अलग-अलग होता है, हालांकि उसका द्रव्यमान नहीं बदलता है.

इंसान अपनी पृथ्वी पर औसत 0.45 मीटर यानि डेढ़ फुट की छलांग लगा सकता है.

हालांकि बृहस्पति ग्रह पर आपको वैसी ही छलांग लगाने के लिए अधिक ताकत की आवश्यकता होगी. क्योंकि बृहस्पति पृथ्वी से 300 गुना भारी है, इसी वजह से वहां गुरुत्वाकर्षण शक्ति ज्यादा है. वहां आप 0.17 मीटर (आधा फुट) तक ही कूद पाएंगे.

जब आप नेपच्यून गृह पर छलांग लगाएंगे तो ऊंचाई थोड़ी बढ़ जाती है, लेकिन फिर भी यह पृथ्वी पर आपकी छलांग की ऊंचाई से कम होगी. वहां एक इंसान 0.39 मीटर (1.2 फुट) की छलांग लगा सकता है.

शुक्र ग्रह पर बिना ज्यादा शारीरिक बल के इंसान 0.49 मीटर (1.6 फुट) ऊंची छलांग लगा सकता है.

यूरेनस और शनि गृह पर भी शुक्र की तरह ही इंसान 0.49 मीटर (1.6 फुट) की ऊंची छलांग लगा सकता है.

मंगल ग्रह पर कूदना आपको एक बास्केटबॉल खिलाड़ी जैसा महसूस कराएगा, जो पृथ्वी के आकार का आधा है और जिसका द्रव्यमान पृथ्वी का 15% है. वहां इंसान 1.18 मीटर (3.8 फुट) की छलांग लगा सकता है. बुध गृह के लिए भी मान समान है.

प्लूटो पर, आप उसी बल से छलांग लगाकर ग्रह को ऊंचाई से देख सकते हैं, क्योंकि इस बौने ग्रह पर आप 7.11 मीटर (23.3 फुट) तक की छलांग आसानी से लगा सकते हैं.

Pluto
Image credit: nasa

मंगल और बृहस्पति के बीच क्षुद्रग्रह बेल्ट में बौने ग्रह सेरेस पर आपकी छलांग 15.75 मीटर (51.6 फुट) ऊंची हो जाती है.

Image 200
Image credit: nasa

यूरेनस के चंद्रमा मिरांडा पर आपकी छलांग 57 मीटर (187 फुट) हो जाएगी.

Miranda
Image credit: nasa

फोबोस पर कूदने से पहले दो बार आपको दो बार सोचना होगा, क्योंकि ऐसी संभावना है कि आप वापस नहीं नीचे नहीं आ पाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि फोबोस पर आपकी छलांग 773 मीटर (2536 फुट) ऊंची हो जाती है.

Image 201
Image credit: nasa

वहीं बात करें सौर्य मण्डल के सबसे बड़े पिंड सूर्य की तो, इसपर कूदने के लिए सोचना का ख्याल ही मन से निकाल देना बेहतर होगा क्योंकि इस पर कूदना असंभव है.

Image 202
Image credit: nasa

किस ग्रह पर इंसान सबसे ऊँची छलांग लगा सकता है?

इंसान प्लूटो पर 7.11 मीटर (23.3 फुट) तक की छलांग लगा सकता है, जो कि सबसे ऊँची ऊँचाई है।

गुरुत्वाकर्षण का प्रभाव इंसान की छलांग पर कैसे पड़ता है?

ग्रहों की सतह पर गुरुत्वाकर्षण की शक्ति के अनुसार इंसान की छलांग की ऊँचाई बदलती है। जैसे कि बृहस्पति पर गुरुत्वाकर्षण अधिक है, इसलिए वहाँ इंसान केवल 0.17 मीटर (आधा फुट) की छलांग लगा सकता है।

मंगल ग्रह पर इंसान कितनी ऊँचाई तक कूद सकता है?

मंगल ग्रह पर इंसान 1.18 मीटर (3.8 फुट) की छलांग लगा सकता है, जो पृथ्वी की तुलना में काफी अधिक है।

फोबोस पर छलांग लगाना कितना जोखिम भरा है?

फोबोस पर आपकी छलांग 773 मीटर (2536 फुट) तक पहुँच सकती है, लेकिन यह जोखिम भरा है क्योंकि आपको वापस नीचे आने में कठिनाई हो सकती है।

कौन सा ग्रह कूदने के लिए असंभव है?

सूर्य पर कूदना असंभव है, इसलिए इस पर कूदने का सोचना भी नहीं चाहिए।

ये भी पढ़ें: ब्रह्माण्ड स्वयं को क्यों खंडित कर रहा है ? हमारी सोच से कहीं अधिक जटिल हो सकती है डार्क एनर्जी – रिसर्च

Aryan Raj
Aryan Raj
I am a Media Student. I will try to keep the social, economic, political, educational and other dimensions of the country in front of everyone objectively.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

जसप्रीत बुमराह

क्या तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस का असर उनके करियर पर पड़ सकता है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel