Indian Bank SO Admit Card 2025 OUT: इंडियन बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर है. इंडियन बैंक ने SO परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (Indian Bank SO Admit Card 2025) जारी कर दिया है. अब उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indianbank.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 171 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
Indian Bank SO Admit Card 2025 ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in पर जाएं.
- होमपेज पर Career/Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें.
- यहां Indian Bank SO Admit Card 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- अपनी Registration Number, Password और Captcha Code दर्ज करें.
- लॉगिन करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें.
Indian Bank SO Admit Card 2025 Download Here
एडमिट कार्ड के बिना किसी भी कैंडिडेट को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसमें आपका नाम, फोटो, रोल नंबर, एग्जाम लोकेशन और अन्य जरूरी जानकारी होती है. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद सभी जानकारी ध्यान से चेक कर लें. अगर किसी जानकारी में गलती मिले तो तुरंत इंडियन बैंक की हेल्पडेस्क से संपर्क करें.
परीक्षा कब होगी
स्पेशलिस्ट ऑफिसर परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर 2025 को किया जाएगा. परीक्षा देशभर के विभिन्न शहरों में होगी. इस परीक्षा के आधार पर कुल 171 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इसलिए कैंडिडेट्स को अब अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने का समय आ गया है. परीक्षा से एक दिन पहले ही अपने सेंटर की लोकेशन देख लेना बेहतर रहेगा.
यह भी पढ़ें: SSC CHSL Answer Key 2025 के लिए करें ऑब्जेक्शन, जानें कब आएगा रिजल्ट

