32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा से पहले सीआइएससीई ने फेक साइट्स से स्कूलों को किया आगाह, दी ये सलाह

काउंसिल से स्कूलों को भेजे गये सर्कुलर में कहा गया है कि सीआइएससीई के ध्यान में लाया गया है कि इंटरनेट पर काउंसिल की वेबसाइट सर्च करने पर कई फर्जी साइट्स दिख रही है. इनसे सतर्क रहने की जरूरत है.

साइबर क्रिमिनल्स लोगों के बैंक अकाउंट में सेंध लगाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. अस्पताल और स्कूल को भी नहीं बख्श रहे हैं. साइबर क्रिमिनल्स की सक्रियता को देखते हुए 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा से पहले काउंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) ने एक सर्कुलर जारी कर स्कूलों को सतर्क किया है. बोर्ड ने स्कूलों से कहा है कि वे फर्जी साइट्स (Fake Sites) से सतर्क रहें. सिर्फ बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से ही कोई भी जरूरी दस्तावेज डाउनलोड करें.

ऑफिशियल वेबसाइट www.cisce.org

आइसीएसई काउंसिल ने स्कूलों को एक सर्कुलर जारी करके फेक वेबसाइटों से सावधान रहने की अपील की है. इसी हफ्ते जारी सर्कुलर में काउंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) की आधिकारिक साइट का उल्लेख www.cisce.org के रूप में किया गया है. काउंसिल से स्कूलों को भेजे गये सर्कुलर में कहा गया है कि सीआइएससीई के ध्यान में लाया गया है कि इंटरनेट पर काउंसिल की वेबसाइट सर्च करने पर कई फर्जी साइट्स दिख रही है. इनसे सतर्क रहने की जरूरत है.

Also Read: ICSE 10th Result: झारखंड के सुलग्ना व वेद बनें नेशनल सेकेंड टॉपर, राज्य से 10152 विद्यार्थी हुए थे शामिल

फर्जी वेबसाइट्स पर लॉग-इन न करें

बोर्ड ने आगे कहा है कि ऐसे में आपको सावधान करते हुए सलाह दी जाती है कि इन नकली वेबसाइट्स पर लॉग-इन न करें. काउंसिल से भेजे गये परिपत्र में उल्लेख है कि गलत काम करनेवालों के खिलाफ जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है. ध्यान रहे कि आइसीएसई (10वीं) और आइएससी (12वीं) दोनों परीक्षाएं अगले माह से शुरू होने वाली हैं. इसे देखते हुए काउंसिल से जुड़े सभी स्कूलों को पत्र भेजकर आगाह किया है. आधिकारिक वेबसाइट से ही जरूरी सामग्री डाउनलोड करने को कहा गया है.

Also Read: ICSE Class 10, ISC Class 12 Result Declared: 10वीं का 99.98 फीसद व 12वीं 99.76 फीसद रहा पास प्रतिशत

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें