25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dual Degree Programmes in Hindi: डुअल डिग्री प्रोग्राम क्या है और क्यों बढ़ रहा क्रेज? Course List और डिटेल यहां

ड्यूल डिग्री प्रोग्राम अब युवाओं में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है क्योंकि इसमें स्टूडेंट एक साथ दो डिग्रियां ले सकते हैं. यह समय और पैसे दोनों की बचत करता है, साथ ही करियर के ज्यादा विकल्प भी खोलता है. UGC ने इसे मान्यता दी है और अब भारत के कई टॉप यूनिवर्सिटी इसे ऑफर कर रहे हैं. आइए समझते हैं Dual Degree Programmes in Hindi के बारे में.

Dual Degree Programmes in Hindi: आजकल स्टूडेंट्स सिर्फ एक ही डिग्री से संतुष्ट नहीं हैं. हाई डिमांडिंग जाॅब स्किल्स की वजह से स्टूडेंट्स चाहते हैं कि पढ़ाई के दौरान ही उन्हें दो अलग-अलग विषयों की जानकारी और दोनों का सर्टिफिकेट मिल जाए. इसी सोच से जुड़ा है Dual Degree Programme है जो अब भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. इस प्रोग्राम में छात्र एक साथ दो डिग्री कोर्स जैसे B.Tech के साथ M.Tech, या BA के साथ B.Ed कर सकते हैं. आइए समझते हैं डुअल डिग्री प्रोग्राम्स (Dual Degree Programmes) के बारे में विस्तार से.

डुअल डिग्री प्रोग्राम क्या है? (Dual Degree Programmes in Hindi)

रिसर्च और रिपोर्ट्स के अनुसार, डुअल डिग्री प्रोग्राम ऐसा कोर्स होता है जिसमें छात्र दो डिग्री एक ही समय में या थोड़े अंतराल में पूरी कर सकते हैं. ये डिग्री एक ही विषय के हो सकते हैं (जैसे B.Sc + M.Sc) या दो अलग विषयों के (जैसे BA + LLB). जैसे- IITs में B.Tech + M.Tech का ड्यूल डिग्री प्रोग्राम और DU और अन्य यूनिवर्सिटी में BA + B.Ed या BBA + MBA.

यह भी पढ़ें- Best BTech College: IIT दिल्ली में B.Tech इन डिजाइन शुरू, JEE Advanced के साथ ये योग्यता भी जरूरी

क्यों बढ़ रहा है ड्यूल डिग्री का क्रेज? (Dual Degree Programmes)

  • समय की बचत- दो डिग्री कम समय में पूरी हो जाती हैं
  • करियर में फायदा- नौकरी के लिए विकल्प बढ़ जाते हैं
  • कम खर्च- एक साथ कोर्स करने से फीस और खर्चे कम हो जाते हैं
  • मल्टी-स्किल्स- छात्र एक से अधिक फील्ड में एक्सपर्ट बन जाते हैं.

UGC और सरकार की अनुमति (Dual Degree Programmes in Hindi)

University Grants Commission (UGC) ने 2022 में ड्यूल डिग्री की अनुमति दी थी. अब छात्र एक साथ दो डिग्री कर सकते हैं. हालांकि दोनों डिग्री मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से हों. क्लास टाइमिंग क्लैश न करें और एक कोर्स रेगुलर और दूसरा ओपन/ऑनलाइन हो सकता है.

यह भी पढ़ें- Success Story: DU के टाॅप काॅलेज से पढ़ाई कर UPSC में गाड़ा झंडा, IAS की जगह IPS बनने की पकड़ी राह

डुअल डिग्री कोर्सेज (Dual Degree Programmes List in Hindi)

कोर्स (Dual Degree Course)अवधि (Duration)योग्यता (Eligibility)डिग्री (Degrees)प्रमुख संस्थान (Top Institutions)
B.Tech + M.Tech5 साल12वीं (PCM)बैचलर + मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजीIITs, NITs, IIITs
B.Tech + MBA5 साल12वीं (PCM)टेक्निकल + मैनेजमेंट डिग्रीIIT Kharagpur, NITIE, NMIMS
BA + LLB5 साल12वीं (किसी भी स्ट्रीम से)आर्ट्स + लॉ डिग्रीNLUs, DU, BHU, JMI
BBA + MBA5 साल12वीं (किसी भी स्ट्रीम से)बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन + मैनेजमेंटIIM Indore, IIM Rohtak
B.Tech + LLB6 साल12वीं (PCM)इंजीनियरिंग + लॉ डिग्रीUPES Dehradun, IIT Kharagpur
BE + ME5 साल12वीं (PCM)बैचलर + मास्टर ऑफ इंजीनियरिंगAnna University, BITS Pilani
B.Ed + M.Ed3 सालग्रेजुएशन के बादशिक्षा स्नातक + स्नातकोत्तरRegional Institutes of Education (NCERT)
B.Sc + M.Sc5 साल12वीं (PCM/PCB)साइंस डिग्री + रिसर्च आधारित डिग्रीIISERs, IITs, DU
BA + MA5 साल12वीं (किसी भी स्ट्रीम से)आर्ट्स + मास्टर्सJNU, BHU, HCU

कहां से करें ड्यूल डिग्री प्रोग्राम? (Dual Degree Programmes in Hindi)

  • भारत में कई टॉप संस्थान अब ड्यूल डिग्री प्रोग्राम ऑफर कर रहे हैं:
  • IITs & NITs – Tech + Management प्रोग्राम
  • Delhi University – BA + B.Ed
  • IGNOU, DU SOL – ओपन मोड में ड्यूल डिग्री विकल्प.

नोट- Dual Degree Programmes in Hindi की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि एडमिशन लेने या कोर्स करने से पहले योग्यता, फीस व अन्य जानकारी के लिए संबंधित संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट जरूर देखें.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel