Bihar Board 12th Answer Key: इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों के लिए खुशखबरी है, BSEB बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा में पूछे गए वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की उत्तर कुंजी जारी कर दी है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अब बोर्ड की वेबसाइट object.biharboardonline.com से उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं. इंटरमीडिएट परीक्षा में कला, विज्ञान, वाणिज्य स्ट्रीम और वोकेशनल कोर्स सहित विभिन्न विषयों के सभी सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा में अभ्यर्थियों से निर्धारित अंकों के 50% के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे, जिसमें सभी विषयों में अभ्यर्थियों द्वारा ओएमआर आधारित उत्तर कुंजी का उपयोग किया गया था.
बिहार बोर्ड ने साफ कहा है कि अगर किसी भी परीक्षार्थी को ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की आंसर की पर कोई आपत्ति है तो वह 5 मार्च तक बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. ध्यान रहे कि बोर्ड ने कहा है कि 5 मार्च शाम 5 बजे तक ही आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराई जा सकेगी. आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए छात्रों को बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर Register Objection Concerning Answer Key Inter Exam 2025 लिंक पर क्लिक करके या objection.biharboardonline.com/ पर जाकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.
Bihar Board 12th Answer Key: परिणाम कब आएगा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंटरमीडिएट का रिजल्ट 25 मार्च से 31 मार्च 2025 के बीच घोषित किया जाएगा और मैट्रिक का रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में घोषित किया जाएगा. बिहार बोर्ड परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मार्च के अंत तक मैट्रिक और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के परिणाम घोषित करने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए बीएसईबी ने जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है. बोर्ड ने 27 फरवरी से 8 मार्च 2025 के बीच इंटरमीडिएट की कॉपियों के मूल्यांकन का लक्ष्य रखा है, जिसके बाद मैट्रिक इंटर का रिजल्ट घोषित किया जाएगा.
बिहार बोर्ड उत्तर कुंजी 2023 की जांच और डाउनलोड कैसे करें?
1. सबसे पहले छात्रों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा.
2. दूसरे चरण में होम पेज पर “Answer Key” टैब पर क्लिक करें.
3. तीसरे चरण में “इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023” विकल्प चुनें.
4. चौथे चरण में उस विषय का चयन करें जिसके लिए आप उत्तर कुंजी डाउनलोड करना चाहते हैं.
5. पांचवें चरण में उत्तर कुंजी पीडीएफ प्रारूप में स्क्रीन पर दिखाई देगी.
6. अंतिम चरण में उत्तर कुंजी डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.
Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले