BEL recruitment : भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने प्रोजेक्ट इंजीनियर के 28 पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों को बीईएल के सैन्य संचार एसबीयू बेंगलुरु कॉम्पलेक्स में अस्थायी आधार पर भरा जायेगा. पात्रता शर्तों को पूरा करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कुल पद 28
प्रोजेक्ट इंजीनियर
सामान्य 10
अन्य पिछड़ा वर्ग 8
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 4
अनुसूचित जाति 4
अनुसूचित जनजाति 2
आवश्यक योग्यता
मान्यताप्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में बीई/ बीटेक डिग्री प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों से दो वर्ष के कार्यानुभव की मांग की गयी है. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें.
इसे भी पढ़ें : ECIL recruitment 2025 : ईसीआईएल में टेक्नीशियन एवं ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी की 125 वेकेंसी
आयु सीमा
आवदेन के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जायेगी. छूट का विवरण दिये गये लिंक से प्राप्त करें.
जानें कितना मिलेगा वेतन
प्रोजेक्ट इंजीनियर-1 के लिए 40,000 रुपये प्रतिमाह, प्रोजेक्ट इंजीनियर-2 के लिए 45,000 रुपये प्रतिमाह, प्रोजेक्ट इंजीनियर-3 के लिए 50,000 रुपये प्रतिमाह और प्रोजेक्ट इंजीनियर-4 के लिए 55,000 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.
चयन प्रक्रिया
प्रोजेक्ट इंजीनियर पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में दी गयी परफॉर्मेंस के आधार पर किया जायेगा. लिखित परीक्षा के पैटर्न एवं सिलेबस की जानकारी अधिसूचना से प्राप्त करें.
ऐसे करें आवेदन
निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करनेवाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 4 जून, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://bel-india.in/wp-content/uploads/2025/05/IPSS-Webadvertisement2025MILCOM-SBU.pdf