15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर में खुलेगा संताल परगना का पहला कोरोना जांच लैब

संताल परगना में कोरोना जांच के लिए पहला लैब देवघर में खुलेगा. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के आग्रह पर फाेर्टिस अस्पताल ग्रुप व एसआरएल डायग्नोस्टिक ने लैब स्थापित करने की मंजूरी दे दी है. एसआरएल के सीइओ अरिंदम हलधर ने देवघर डीसी नैंसी सहाय से जांच केंद्र के लिए जगह उपलब्ध कराने को लेकर बातचीत की है.

देवघर : संताल परगना में कोरोना जांच के लिए पहला लैब देवघर में खुलेगा. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के आग्रह पर फाेर्टिस अस्पताल ग्रुप व एसआरएल डायग्नोस्टिक ने लैब स्थापित करने की मंजूरी दे दी है. एसआरएल के सीइओ अरिंदम हलधर ने देवघर डीसी नैंसी सहाय से जांच केंद्र के लिए जगह उपलब्ध कराने को लेकर बातचीत की है. जांच केंद्र के लिए एक हजार स्क्वायर फीट की जगह की आवश्यकता है. जानकारी के अनुसार, प्रशासन की ओर से लैब के लिए उचित जगह की तलाश की जा रही है. इसके लिए निजी भवनों की भी तलाश की जा रही है. जगह फाइनल होने के बाद फोर्टिस व एसआरएल के इंजीनियरों की टीम एक सप्ताह में देवघर आकर स्थल का निरीक्षण करेगी.

लैब में मुंबई व दिल्ली के डाॅक्टर्स सेवा देंगे. फोर्टिस ग्रुप ने मशीनों की खरीदारी शुरू कर दी है. जगह चयन होने के बाद इंजीनियर की रिपोर्ट मिलते ही इक्यूपमेंट देवघर भेज दिया जायेगा. फाेर्टिस ग्रुप का झारखंड में यह पहला लैब देवघर में ही खुलेगा.कोटधन्यवाद देते हैं फोर्टिस असप्ताल ग्रुप काे, जिन्होंने आग्रह मान लिया है. कोरोना की जांच हर व्यक्ति काे कराने की आवश्यकता है. देवघर में लैब खुलने से संताल परगना समेत भागलपुर, बांका, जमुई, गिरिडीह, आसनसोल के करीब छह करोड़ की आबादी को सुविधा होगी. इस लैब में सरकार ने गरीबों की जांच मुफ्त करने की घोषणा की है. सामर्थ्य व्यक्ति की जांच सरकारी दर पर होगी.- डॉ निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डासांसद डॉ निशिकांत दुबे के आग्रह पर फोर्टिस ग्रुप व एसआरएल ने देवघर में कोविड-19 का पहला लैब लगाने का निर्णय लिया है. इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व देवघर डीसी से भी वार्ता हुई है. फोर्टिस ग्रुप कागजी प्रक्रिया पूरा करने में लगा हुआ है़ एक सप्ताह के अंदर इंजीनियर की टीम जगह फाइनल कर आयेगी. इसके बाद इक्यूपमेंट देवघर भेजे जायेंगे. लैब में मुंबई व दिल्ली के विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात होंगे.

– अरिंदम हलधर, सीइओ, एसआरएल

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel