31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे तीसरा टेस्ट! केपटाउन में नेट पर बहाया जमकर पसीना

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए विराट कोहली की वापसी की पूरी संभावना है. विराट कोहली को आज केपटाउन में नेट पर अभ्यास करते देखा गया है. चीफ कोच राहुल द्रविड़ ने भी संकेत दिये हैं कि विराट तीसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध हो सकते हैं.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत पर नजर गड़ाये भारत ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 11 जनवरी से केपटाउन में खेलना है. डीन एल्गर की नाबाद 96 रन की अगुआई में दक्षिण अफ्रीका ने जोहान्सबर्ग में दूसरे टेस्ट में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर ली.

बीसीसीआई ने भारतीय खेमे की एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया कि हम यहां खूबसूरत केपटाउन में हैं. टीम इंडिया तीसरे टेस्ट की तैयारी शुरू कर रही है. भारत ने इससे पहले सेंचुरियन में 113 रन से पहला टेस्ट जीता था. दक्षिण अफ्रीका की धरती पर भारत की ऐतिहासिक सीरीज जीतने की संभावना नियमित कप्तान विराट कोहली की वापसी से बढ़ सकती है, जो पीठ के ऊपरी हिस्से में ऐंठन के कारण पिछला टेस्ट नहीं खेल पाए थे.

Also Read: Vamika Latest Pics: पापा विराट कोहली को चीयर करने स्टेडियम पहुंची नन्ही वामिका, अनुष्का के साथ फोटो वायरल

केएल राहुल ने वांडरर्स में कोहली की अनुपस्थिति में टीम का नेतृत्व किया था. दूसरे टेस्ट में भारत की हार के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि विराट कोहली तीसरे टेस्ट के लिए वापसी करेंगे. द्रविड़ ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि विराट कोहली को सभी तरह से ठीक होना चाहिए. उन्हें थोड़ा दौड़ने का अवसर मिला है, उन्हें इसे थोड़ा परखने का अवसर मिला है.

उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि केपटाउन में कुछ नेट सत्र के साथ, वह खेलने के लिए तैयार होंगे. जो कुछ भी मैं सुन रहा हूं और उसके साथ बातचीत कर रहा हूं, वह तीसरे टेस्ट के लिए बेहतर होंगे. मोहम्मद सिराज का फिटनेस स्तर भी टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. युवा पेसर को दूसरे टेस्ट के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट लग गयी थी, जिससे राहुल के पास काम करने के लिए केवल तीन पेसर रह गये थे.

Also Read: विराट कोहली की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट, कोच द्रविड़ ने बताया आखिरी टेस्ट खेलेंगे या नहीं?

मोहम्मद सिराज की चोट पर एक अपडेट देते हुए, द्रविड़ ने खुलासा किया कि वह अभी तक इससे उबर नहीं पाए हैं. सिराज पूरी तरह से फिट नहीं है और हमें आगे जाकर यह जांचना होगा कि उसकी फिटनेस की स्थिति क्या है. देखना होगा कि अगले 4 दिनों में क्या वह फिट हो सकता है और फिजियो स्कैन की क्या स्थिति है यह देखने लायक होगा. जहां तक ​​हनुमा विहारी के ऑन फील्ड हिट का सवाल है, मैं चोट की सीमा को बताने की स्थिति में नहीं हूं क्योंकि मैंने फिजियो के साथ विस्तृत बातचीत नहीं की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें