मुख्य बातें
ICC Womens T20 World Cup 2023: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. 9वें मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम को 6 विकेट से हराया. वेस्टइंडीज के 118 रन के लक्ष्य को भारत ने 4 विकेट खोकर 18.1 ओवर में 119 रन बनाकर हासिल कर लिया. भारत की ओर से ऋचा घोष ने नाबाद 44 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 33 रन बनाये. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाये.
