13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कही यह बात

विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद कई पूर्व क्रिकेटरों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने विराट कोहली के कप्तानी के सफर को काफी सफल बताया और कहा कि बीसीसीआई उनके फैसले का सम्मान करती है.

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रविवार को विराट कोहली के भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में पद छोड़ने के फैसले पर खुल कर बात की. विराट कोहली ने शनिवार शाम ट्विटर पर अचानक कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी. दक्षिण अफ्रीका में सीरीज हारने के बाद विराट कोहली की ओर से यह घोषणा की गयी. गांगुली ने उनके कार्यकाल की सराहना की.

सौरव गांगुली ने उनके नेतृत्व कार्यकाल की सराहना करते हुए और कोहली को भारतीय टीम का एक महत्वपूर्ण सदस्य बने रहने का समर्थन करते हुए कहा कि टेस्ट कप्तानी से हटने का यह निर्णय व्यक्तिगत था और बीसीसीआई इसका सम्मान करता है. गांगुली ने कहा कि विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट ने खेल के सभी प्रारूपों में तेजी से प्रगति की है. उसका निर्णय व्यक्तिगत है और बीसीसीआई इसका बहुत सम्मान करता है.

Also Read: विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने पर महान क्रिकेटर का आया रिएक्शन, बताया किस डर से छोड़ी कप्तानी

गांगुली ने ट्विटर पर लिखा कि वह भविष्य में इस टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक महत्वपूर्ण सदस्य होगा. एक महान खिलाड़ी. कोहली ने इससे पहले भारत के 2021 विश्व कप अभियान के बाद T20I कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. पिछले साल दिसंबर में, बीसीसीआई ने कोहली को वनडे कप्तानी से हटा दिया और रोहित शर्मा को नये सफेद गेंद के कप्तान के रूप में नामित किया.

बाद में, गांगुली ने एक साक्षात्कार में खुलासा किया था कि उन्होंने कोहली से T20I कप्तानी से नहीं हटने का अनुरोध किया था. गांगुली के इस बयान को कोहली ने दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के प्रस्थान से पहले एक प्रेस-कॉन्फ्रेंस में खंडन किया और कहा कि उन्हें केवल डेढ़ घंटे पहले बताया गया कि उन्हें कप्तानी से हटाया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी ने भी उनसे टी-20 की कप्तानी छोड़ने के फैसले पर पुनर्विचार के लिए नहीं कहा.

Also Read: Virat Kohli : विराट कोहली ने धोनी के लिए लिखा खास संदेश, रवि शास्त्री को बताया इंजन

कोहली के बयान ने भारतीय क्रिकेट में तूफान खड़ा कर दिया और विवाद दिसंबर के अंत तक चला जब बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने गांगुली के शब्दों को दोहराया था. कुल मिलाकर, विराट कोहली ने टेस्ट कप्तान के रूप में चौथी सबसे अधिक जीत के साथ अपना कार्यकाल समाप्त किया. उनकी कप्तानी में टीम ने 68 टेस्ट मैचों में 40 में जीत दर्ज की और 11 मैच ड्रॉ रहे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel