10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri : 10वीं पास के लिए तमिलनाडु पुलिस में 10000 से ज्यादा भर्तियां, जानें आवेदन की अंतिम तारीख, योग्यता व सबकुछ

Sarkari Naukri 2020, Tamil Nadu Police recruitment, 10th pass govt jobs, 10000 vaccancy : तमिलनाडु यूनीफॉमर्ड सर्विस रिक्रूटमेंट बोर्ड (Tamil Nadu Uniformed Service Recruitment Board) ने कई पदों पर आवेदन मांगा है. तमिलनाडु पुलिस कांस्टेबल रिक्रूटमेंट 2020 (tamil nadu police constable recruitment 2020) के तहत रिक्रूटमेंट बोर्ड ने कांस्टेबल (constable recruitment 2020), जेल वार्डर (jail warder recruitment 2020) समेत अन्य पदों के लिए भर्तियां निकालने वाला है. खबरों की मानें तो इस दौरान कुल 10,906 पदों पर टीएनयूएसआरबी (TNUSRB) द्वारा भर्तियां निकाली जायेंगी. ऐसे में योग्य उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट tnusrbonline.org पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आइये जानते हैं आवेदन कब से होगा, उसकी क्या होगी अंतिम तारीख, विभिन्न पदों पर उम्मीदवार की योग्यता, आवेदन का तरीका व सबकुछ...

Sarkari Naukri 2020, Tamil Nadu Police recruitment, 10th pass govt jobs : तमिलनाडु यूनीफॉमर्ड सर्विस रिक्रूटमेंट बोर्ड (Tamil Nadu Uniformed Service Recruitment Board) ने कई पदों पर आवेदन मांगा है. तमिलनाडु पुलिस कांस्टेबल रिक्रूटमेंट 2020 (tamil nadu police constable recruitment 2020) के तहत रिक्रूटमेंट बोर्ड ने कांस्टेबल (constable recruitment 2020), जेल वार्डर (jail warder recruitment 2020) समेत अन्य पदों के लिए भर्तियां निकालने वाला है. खबरों की मानें तो इस दौरान कुल 10,906 पदों पर टीएनयूएसआरबी (TNUSRB) द्वारा भर्तियां निकाली जायेंगी. ऐसे में योग्य उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट tnusrbonline.org पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आइये जानते हैं आवेदन कब से होगा, उसकी क्या होगी अंतिम तारीख, विभिन्न पदों पर उम्मीदवार की योग्यता, आवेदन का तरीका व सबकुछ…

कहां करें आवेदन और क्या है अंतिम तारीख

तमिलनाडु पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 के लिए योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tnusrbonline.org पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है. जिसकी अंतिम तारीख 26 अक्टूबर है.

फार्म भरने का फीस

इसके लिए सभी वर्गों के कैंडीडेट्स को कुछ फीस भी भरना होगा. दरअसल, एप्लीकेशन फीस के तौर पर उन्हें 130 रुपये देने होंगे. जिसके लिए उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.

क्या होना चाहिए योग्यता

आपको बता दें कि तमिलनाडु पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 (TN Police Constable Recruitment 2020) के लिए उम्मीदवार को कम से कम दसवीं क्लास पास होना चाहिए. इसके साथ ही एक विषय के तौर पर तमिल भाषा भी अनिवार्य होना चाहिए. खास बात यह है कि दसवीं से ज्यादा क्वालिफाई उम्मीदवार इसमें आवेदन नहीं कर पाएंगे.

महत्वपूर्ण तारीखें

आवेदन की शुरुआत : 26 सितंबर

आवेदन की अंतिम तारीख : 26 अक्टूबर

परीक्षा तिथि : 13 दिसंबर

कहां करें आवेदन

वेबसाइट tnusrbonline.org पर जाकर पर आप आवेदन कर सकते हैं.

पद का विवरण

  1. ग्रेड II पुलिस कांस्टेबल (सशस्त्र सेवा) {Gr II Police Constable (Armed Service)} : 3784 पद

  2. ग्रेड II पुलिस कांस्टेबल (विशेष बल) {Gr II Police Constable (Special Force)} : 6547 पद

  3. ग्रेड II जेल वार्डर (Grade II Jail Warder) : 119 पद

  4. फायरमैन (Fireman) : 458 पद

उम्र सीमा

  1. उम्र : कम से कम 18 साल होना चाहिए

  2. सामान्य वर्ग के लिए उम्र सीमा : अधिकतम 24 साल होना चाहिए

  3. MBC/DC, BC के लिए उम्र सीमा: अधिकतम 26 साल होना चाहिए

  4. SC, SC(A), ST, Transgender के लिए उम्र सीमा : अधिकतम 29 साल

  5. Female Destitute Windows Candidates के लिए उम्र सीमा : 35 साल

  6. एक्स सर्विसमैन कैंडीडेट्स के लिए उम्रसीमा: अधिकतम 45 साल होना चाहिए

Posted By : Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें