मुख्य बातें
RRB NTPC Phase 6 LIVE Admit Card| Exam date, Sarkari Result 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board या RRB) ने नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) प्रथम चरण की भर्ती परीक्षा (CBT-1) के लिए फेज-6 का एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. इस परीक्षा के लिए कुल मिलाकर 1.25 करोड़ युवाओं ने ऑनलाइन आवेदन किया था. उम्मीदवारों की इतनी बड़ी संख्या होने के कारण ही परीक्षा छह फेज में आयोजित की जा रही है. बता दें कि असम में RRB पांचवें फेज की परीक्षा 27 मार्च को होनी थी, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है.
