सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले लोगों के लिए बिहार सरकार में जल्द ही सचिवालय सहायक पद के लिए बहाली होने जा रही है. पदों के वैकेंसी के लिए जल्द विज्ञापन जारी किया जाएगा. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अलग-अलग विभागों की ओर से बिहार कर्मचारी चयन आयोग को रिक्तियां भेज दी गई हैं. आपको बता दें सचिवालय सहायक के 1360 पदों सहित कुल 1905 पदों के लिए वैकेंसी निकाली जाएगी. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अलग-अलग विभागों की ओर से बिहार कर्मचारी चयन आयोग को रिक्तियां भेज दी गई हैं.
सूत्रों के अनुसार नियुक्ति के लिए विज्ञापन मई तक आ सकता है. आयोग के सचिव ओम प्रकाश पाल ने बताया कि तृतीय वर्गीय कर्मचारियों के नियुक्ति के लिए पत्र प्राप्त हो चुका है. द्वितीय स्नातक स्तरीय परीक्षा की प्रक्रिया समाप्त होते ही तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त परीक्षा पर काम शुरू कर दिया जाएगा.
Bihar Secretariat Vacancy: पदों का विवरण
सचिवालय सहायक : 1360
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग: 37
समाज कल्याण निदेशालय : 20
वित्त विभाग : 02
परिवहन विभाग : 15
निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण एवं श्रम संसाधन : 06
स्वास्थ्य विभाग : 74
योजना एवं विकास विभाग : 84
मंत्रिमंडल सचिवालय : 11
सहकारिता विभाग : 256
समाज कल्याण : 40
Bihar Secretariat Vacancy 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
बिहार सचिवालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
बिहार सचिवालय भर्ती अधिसूचना को खोजें जिसे आप आवेदन करना चाहते हैं
फिर, ऑनलाइन फॉर्म प्राप्त करने के लिए पंजीकरण या अब लागू करें बटन पर क्लिक करें
यदि आपको कोई सक्रिय बिहार सचिवालय नौकरी अधिसूचनाएँ नहीं मिलेंगी, तो पर जाएँ
आप जिस भी नौकरी के नोटिफिकेशन पर आवेदन करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें
Bihar Secretariat Vacancy 2021 : रिक्ति विवरण
संगठन का नाम : बिहार विधान विभाग
पद का नाम : सचिवालय सहायक रिक्ति
पदों की संख्या : 1360
आवेदन तिथियाँ : जल्द ही सूचित करें
पंजीकरण मोड : ऑनलाइन
योग्यता : स्नातक डिग्री
आयु सीमा : 21 वर्ष से 37 वर्ष
वेतन : रु 44,900 - रु 1,42,400
Bihar Secretariat Vacancy 2021 : चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा (प्रारंभिक और मेन्स)
मेरिट सूची
दस्तावेज़ सत्यापन
आधिकारिक वेबसाइट: http://vidhansabha.bhi.in
Posted By: Shaurya Punj