28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूसीड के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, डिजाइनिंग में बनाए उज्ज्वल भविष्य

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे की ओर से अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाले अंडर ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (यूसीड) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. आपमें अगर तकनीकी रुझान के साथ गहरी रचनात्मकता है, तो जानें कैसे इस क्षेत्र में कर सकते हैं अपने भविष्य की डिजाइनिंग...

हम अपने चारों तरफ नजर दौड़ाएं, तो हर छोटी से बड़ी चीज, जो हमारे जीवन को आसान और आरामदायक बनाती है, उसके बनने का मूल आधार है डिजाइन. मौजूदा समय में डिजाइन हमारे जीवन के हर पहलू में व्याप्त है. डिजाइन में करियर का दायरा बहुत व्यापक है, जिसमें कई स्ट्रीम और स्पेशलाइजेशन शामिल हैं और उनके पेशेवरों की बड़े पैमाने पर मांग है. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में डिजाइन उद्योग सालाना 23 से 25 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है और इस क्षेत्र में अवसर और संभावनाओं का लगातार विस्तार हुआ है. आपमें अगर कल्पनाशीलता, गहरी कला अंतर्दृष्टि व तकनीकी रुझान है, तो डिजाइनिंग के क्षेत्र में एक दिलचस्प करियर बना सकते हैं.

बीडेस में प्रवेश दिलाने वालीं परीक्षाएं

देश में अलग-अलग विषयों व संस्थान के बैचलर ऑफ डिजाइन (बीडेस) प्रोग्राम में प्रवेश के लिए तीन अहम परीक्षाएं होती हैं. आइआइटी बॉम्बे https://uceedapp.iitb.ac.in की ओर से आयोजित टेस्ट यूसीड के जरिये चार प्रमुख आईआईटी समेत पांच संस्थानों के बीडेस प्रोग्राम में दाखिला मिलता है. नेशनल स्कूल ऑफ डिजाइन https://www.nid.edu/home अपने विभिन्न कैंपस के बीडेस प्रोग्राम में प्रवेश के लिए अलग से डिजाइन एप्टीटयूड टेस्ट लेता है. फैशन टेक्नोलॉजी समेत विभिन्न विषयों में बीडेस कोर्स संचालित करनेवाला नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) https://nift.ac.in भी अलग से एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करता है.

Also Read: रांची के जगन्नाथपुर मंदिर के गर्भगृह की जांच कर टीम बोली- टाइल्स में सिलिका होने से फर्श हो रहा गर्म
यूसीड 2023 के साथ बढ़ें आगे

बारहवीं के बाद बैचलर ऑफ डिजाइन (बीडेस) प्रोग्राम में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (यूसीड) 2023 के साथ आगे बढ़ सकते हैं. इस टेस्ट की रैंक के आधार पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (आइआइटीबी), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली (आइआइटीडी), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी (आइआइटीजी), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी हैदराबाद (आइआइटीएच), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग जबलपुर (आईआईआईटीडीएमजे) के बीडेस प्रोग्राम में दाखिला मिलेगा. बीडेस करके आप प्रोडक्ट डिजाइन, इंटरेक्शन डिजाइन, कम्युनिकेशन डिजाइन, इंडस्ट्रियल डिजाइन, एनिमेशन डिजाइन आदि क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं.

ऐसे करें आवेदन

  • यूसीड 2023 में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को www.uceed.iitb.ac.in ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा.

  • अंतिम तिथि : 21 अक्तूबर, 2022. लेट फीस के साथ 29 अक्तूबर, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.

  • टेस्ट तिथि व केंद्र : यूसीड 2023 का आयोजन 22 जनवरी, 2023 को पटना, कोलकाता, दिल्ली समेत देश के 24 प्रमुख शहरों में किया जायेगा.

  • विवरण देखें : https://www.uceed.iitb.ac.in/2023/index.html

करियर राहें हैं यहां

डिजाइन एक व्यापक कार्यक्षेत्र है, जो बतौर प्रोडक्ट डिजाइनर, ग्राफिक डिजाइनर, इंडस्ट्रियल डिजाइनर, ऑटोमोबाइल डिजाइनर, एंटरप्रेन्योर आदि के तौर पर आगे बढ़ने का मौका देता है. आप बीडेस या एमडेस करने के बाद सरकारी एवं प्राइवेट दोनों सेक्टर में करियर बना सकते हैं. एक पेशेवर डिजाइनर के रूप में आप ग्राफिक डिजाइन, प्रोडक्ट डिजाइन, इंडस्ट्रियल डिजाइन, एनिमेशन डिजाइन, व्हीकल डिजाइन आदि क्षेत्रों में आगे बढ़ सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें