मुख्य बातें
West Bengal Election 2021 Breaking News : नड्डा के बाद अब बंगाल आयेंगे गृह मंत्री अमित शाह, 11 फरवरी को ठाकुरनगर में मतुआ समुदाय को संबोधित करेंगे. मालदा में मेगा रोड शो करने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नदिया जिला के नवद्वीप पहुंच गये हैं. यहां से उन्हें भाजपा की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाना है. हालांकि, पुलिस और प्रशासन की ओर से उनकी रथ यात्रा को मंजूरी नहीं दी गयी है. मालदा से जेपी नड्डा की बंगाल में परिवर्तन की हुंकार, भाजपा ने किया ममता पर वार. बंगाल में कमल खिलेगा, बंगाल का विकास होगा, मालदा में नड्डा. पश्चिम बंगाल की सत्ता से ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को बेदखल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज शनिवार को पार्टी की परिवर्तन यात्रा को नदिया जिला के नवद्वीप से रवाना करेंगे. राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों से गुजरती हुई भाजपा की 5 रथ यात्राएं निकलेंगी. इससे पहले मालदा में जेपी नड्डा एक रोड शो भी करेंगे. नदिया जिला की पुलिस एवं प्रशासन ने यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली है. पुलिस ने यात्रा के दौरान कोरोना के नियमों का पालन करने की भाजपा से अपील की है.
