27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

SSC ने 952 परीक्षार्थियों की OMR शीट की जारी, हाईकोर्ट के निर्देश के बाद हुई कार्रवाई

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) ने उन 952 परीक्षार्थियों की ओएमआर शीट जारी कर दी है, जिन्हें प्राप्तांकों में फेरबदल कर नौकरी दिये जाने का आरोप है.

कलकत्ता हाइकोर्ट की फटकार के बाद आखिरकार स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) ने उन 952 परीक्षार्थियों की ओएमआर शीट जारी कर दी है, जिन्हें प्राप्तांकों में फेरबदल कर नौकरी दिये जाने का आरोप है. आयोग ने इस बार परीक्षार्थी के नाम के साथ उसके पिता का नाम और जिस विद्यालय में वह कार्यरत है, इसकी जानकारी दी है. बताया गया है कि माध्यमिक स्तर पर कक्षा नौ व 10 में शिक्षकों की नियुक्ति में व्यापक धांधली होने के मामले सामने आये हैं.

आरोप है कि जिन लोगों को परीक्षा में शून्य मिला था, उनकी ओएमआर शीट में गलत ढंग से फेरबदल कर नंबर दिये गये थे. मालूम रहे कि हाइकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अभिजीत गांगुली ने 14 दिसंबर को ही ऐसे परीक्षार्थियों की ओएमआर शीट को वेबसाइट पर अपलोड करने का आदेश दिया था. पर एसएससी ने जो उत्तर-पुस्तिकाएं जारी की हैं, उन्हें देखने के लिए परीक्षार्थियों को अपना रोल नंबर व जन्मतिथि डालने होंगे.

ऐसे में केवल परीक्षार्थी ही अपनी उत्तर-पुस्तिका देख सकेंगे. यूं उत्तर-पुस्तिका सभी के देखने के लिए उपलब्ध नहीं है. इसे लेकर जस्टिस गांगुली ने रोष जताते हुए कहा कि भ्रष्टाचार या धांधली को जनता के सामने लाना जरूरी है. आयोग अब भी चीजें छिपा रहा है. हाइकोर्ट ने आयोग को 29 दिसंबर तक पिता व स्कूल के नाम के साथ ऐसे परीक्षार्थियों की ओएमआर शीट जारी करने का आदेश दिया था. इसके बाद आयोग ने नये सिरे से ऐसे परीक्षार्थियों की तालिका जारी की है.

सूची में तृणमूल नेता की बेटी का भी नाम

राज्य में शिक्षक भर्ती घोटाले का मामला अभी शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. कलकत्ता हाइकोर्ट के निर्देश पर फर्जी तरीके से बहाल किये गये शिक्षकों को सूची सार्वजनिक करने के बाद अब हिंगलगंज तृणमूल के बूथ स्तरीय अध्यक्ष की बेटी का नाम ‘फर्जी’ शिक्षकों की सूची में शामिल होने की बात सामने आयी है. प्रियंका मंडल बशीरहाट के हिंगलगंज प्रखंड के हेमनगर तटीय थाने के योगेशगंज ग्राम पंचायत के दक्षिण योगेशगंज गांव के बूथ संख्या 233 के तृणमूल अध्यक्ष संध्या मंडल की बेटी हैं.

वह 2016 से शिक्षक के रूप में कार्य कर रही हैं. हाइकोर्ट द्वारा जारी 952 ‘अपात्र’ टीइटी पास अभ्यर्थियों की सूची में प्रियंका मंडल का नाम क्रम संख्या 445 पर है. प्रियंका मंडल के पिता सूर्यकांत मंडल दक्षिण योगेशगंज प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं. मां संध्या हिंगलगंज प्रखंड के योगेशगंज पंचायत की तृणमूल महिला अध्यक्ष हैं. प्रियंका रवींद्र विद्यापीठ फॉर गर्ल्स, लश्करपुर, दक्षिण 24 परगना में बांग्ला शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं.

सवाल उठ रहे हैं कि 2016 की टीइटी परीक्षा में 19 अंक लाने के बावजूद उसकी नौकरी कैसे लग गयी. तृणमूल के हिंगलगंज प्रखंड अध्यक्ष शाहिदुल गाजी ने कहा कि पार्टी में अगर कोई इस तरह की गतिविधियों में शामिल है, तो पार्टी उसके खिलाफ जरूर कार्रवाई करेगी.’ हिंगलगंज पंचायत समिति के शिक्षा अधिकारी तुषार मंडल ने कहा कि ऐसी घटनाएं करनेवालों के खिलाफ जरूर कार्रवाई करनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें