29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

JP Nadda Bardhaman Visit : ममता पर बरसे नड्डा, दिया नया नारा : जय मां दुर्गा, जय मां काली, शेष कोरो एई अत्याचारी

JP Nadda In Bengal LIVE : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ममता दीदी कहती हैं, ना, कोनो किछु होबे ना, मैं कहता हूं, मे मास थेके होबे, सब किछु होबे. उन्होंने नया नारा दिया : जय मां दुर्गा-जय मां काली, शेष कोरो एई अत्याचारी. शनिवार को एक दिवसीय बंगाल दौरे पर आये श्री नड्डा ने ममता बनर्जी सरकार की नाकामियां और उनके भ्रष्टाचार गिनाये, तो मोदी सरकार की उपलब्धियां भी बतायीं. कटवा के राधा गोविंद मंदिर में पूजा करने के बाद श्री नड्डा ने जगनंदपुर गांव में एक सभा को संबोधित किया. यहीं से एक मुट्ठी चावल अभियान का आगाज किया. कुछ देर बाद उनका रोड शो शुरू होगा. जेपी नड्डा की बंगाल यात्रा और उनके रोड शो से जुड़ी हर Latest Update in Hindi के लिए बने रहें प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) के साथ.

लाइव अपडेट

नड्डा ने दिया नया नारा

जय मां दुर्गा, जय मां काली, शेष कोरो एई अत्याचारी.

ममता जी की जमीन खिसकी, तो आयी किसानों की याद

अब ममता बनर्जी के पैरों तले से जमीन खिसक गयी है, तो उन्हें किसानों के भले की याद आ रही है.

हम बोलते रहे, ममता जी ने नहीं सुनी

हम बोलते रहे, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि दे दो, 70 लाख परिवार इससे वंचित हैं. उनको इसका लाभ मिलेगा. 23 लाख लोगों ने केंद्र सरकार को अर्जी लगाकर बताया कि हम इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, लेकिन ममता बनर्जी ने इजाजत नहीं दी.

भाजपा की सरकार बनेगी, हम पीएम किसान सम्मान योजना लागू करेंगे

ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी है कि किसान सम्मान निधि में हम जुड़ना चाहते हैं. ममता जी, अब जब हम कृषक सुरक्षा अभियान शुरू कर चुके हैं, तो आपकी चिट्ठी की जरूरत नहीं है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और हम किसान सम्मान निधि योजना को लागू करेंगे.

दिलीप घोष ने भाजपा कार्यकर्ताओं को दिलायी शपथ

दिलीप घोष ने भाजपा कार्यकर्ताओं को शपथ दिलायी कि वे किसानों के हित में काम करेंगे. किसानों को केंद्र सरकार की कृषि एवं कृषक हित से जुड़े कानूनों के बारे में जानकारी देंगे. केंद्र की योजनाओं से अवगत करायेंगे.

ममता जी को घर में बैठाना है, भाजपा को काम पर लगाना है

भाजपा के कार्यकर्ता कमर कस लें. जो गर्मजोशी आपने मेरे स्वागत में दिखायी है, ऐसा प्यार मैंने कहीं नहीं देखा. मैं कहूंगा कि आपने तय कर लिया है. बंगाल से आवाज निकल पड़ी है. आपने तय कर लिया है कि ममता जी को घर बैठाना है. भाजपा को काम पर लगाना है.

अंतिम संस्कार के लिए कट मनी देना पड़ता है

भ्रष्टाचार की स्थिति यह है कि अंतिम संस्कार के लिए कट मनी देना पड़ता है

मोदी जी के नाम को कहां-कहां बदलोगे, वे लोगों के दिलों में बसते हैं

हमने कोरोना काल में राशन बांटा, इन्होंने टीएमसी नेताओं के घरों को गोदाम बना दिया.

बंगाल में भी भाजपा की सरकार बने

दिल्ली में मोदी जी और बंगाल में भी भाजपा की सरकार बने, इसके लिए काम करना होगा

भाजपा को लाना है, ममता जी को जाना है

किसानों ने तय कर लिया, भाजपा को लाना है, ममता जी को जाना है

पूर्वी बर्दवान में शुरू हुआ कृषक सुरक्षा अभियान

पूर्वी बर्दवान के जगदानंदपुर में शुरू हुआ भाजपा का कृषक सुरक्षा अभियान. किसानों ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हाथ में दिया एक मुट्ठी अनाज. इससे पहले पूर्वी बर्दवान के सांसद सुनील मंडल ने शॉल ओढ़ाकर नड्डा का स्वागत किया.

नड्डा के काफिले पर हमले से हम भयभीत नहीं : राहुल सिन्हा

भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा है कि डायमंड हार्बर में नड्डा के काफिले पर हमले से हम भयभीत नहीं हैं. आज भी बंगाल सीपीएम के रास्ते पर ही चल रहा है. सत्ता में बैठे लोग अपने विनाश का बीज बो रहे हैं.

तृणमूल के 40 हेवीवेट नेता भाजपा के संपर्क में, बोले विजयवर्गीय

पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रभारी एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस के 40 हेवीवेट नेता उनकी पार्टी के संपर्क में हैं. बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 से पहले कभी भी वे भाजपा का दामन थाम सकते हैं.

राधा गोविंद मंदिर पहुंचे जेपी नड्डा

कटवा के राधा गोविंद मंदिर पहुंचे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा. उनके साथ पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा और भाजपा के प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय भी मंदिर पहुंचे.

बंगाल फतह करने का बीजेपी प्लान 

पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 को लेकर भाजपा रेस हो गयी है. बंगाल को फतह करने में बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. यही वजह है कि भाजपा के बड़े नेताओं का बंगाल दौरा लगातार जारी है. न सिर्फ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल दौरे पर आ रहे हैं, बल्कि गृह मंत्री अमित शाह भी यहां आ रहे हैं.

पारंपरिक तरीके से स्वागत की तैयारी 

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बंगाल दौरे को लेकर भाजपा नेताओं में काफी उत्साह है. इनके स्वागत की जोरदार तैयारी की गयी है. उलूक ध्वनि के साथ पारंपरिक तरीके से इनके स्वागत को लेकर लोग तैयार हैं.

किसानों से घरों से लेंगे चावल

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शनिवार को बंगाल के बर्दवान शहर में एक रोड शो करेंगे. इसके बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. नड्डा भाजपा नीत केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्षी खेमे के ‘किसान विरोधी’ आरोपों को कमजोर करने के लिए ‘एक मुट्ठी चावल’ अभियान शुरू करेंगे, जिसके तहत वे किसानों के घरों से चावल एकत्र करेंगे और उन्हें नये कानून के लाभ के बारे में बतायेंगे.

एक मुट्ठी चावल अभियान करेंगे शुरू

दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के बीच BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा बंगाल के अन्नदाताओं को लुभाने शनिवार को बंगाल यात्रा पर पहुंच रहे हैं. इस दौरान वह ‘एक मुट्ठी चावल’ अभियान की शुरुआत करेंगे. भिक्षाटन के एक मुट्ठी चावल-दाल से भाजपा गांवों में भोज करेगी.

किसानों को कृषि कानून के बारे में बतायेंगे भाजपाई

पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं. पार्टी सूत्रों ने कहा कि जेपी नड्डा अभियान की शुरुआत करेंगे. इसके बाद भाजपा के कार्यकर्ता राज्य के 48 हजार गांवों में किसानों के घरों में जाकर चावल एकत्र करेंगे और उन्हें नये कृषि कानूनों के बारे में बतायेंगे.

किसानों को लुभाने की कवायद

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने काफिले पर हुए हमले के करीब एक महीने बाद किसानों को लुभाने के लिए पार्टी की नयी मुहिम शुरू करने के उद्देश्य से पश्चिम बंगााल के पूर्वी बर्दवान जिले का दौरा कर रहे हैं. पार्टी की यह मुहिम ऐसे समय में आरंभ की जा रही है, जब किसान नये कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं.

आज ही रवाना हो जाएंगे दिल्ली

बंगाल में जेपी नड्डा आज शनिवार की शाम 5:30 बजे वह संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. रात करीब 7:30 बजे काजी नजरुल इस्लाम एयरपोर्ट से वह नयी दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.

पूजा के बाद रोड शो 

सर्वमंगला मंदिर में दर्शन व पूजन के बाद वह बर्दवान क्लॉक टावर से लॉर्ड कर्जन गेट तक एक रोड शो में शामिल होंगे. यह करीब 9 किलोमीटर लंबा रास्ता है.

जनसंपर्क बढ़ाने की कवायद

भाजपा की ओर से जनसंपर्क बढ़ाने के लिए यह अभियान शुरू किया जा रहा है. उसी गांव में एक कृषक परिवार के घर वह दोपहर का भोजन करेंगे. दोपहर को वह बर्दवान हेलीपैड पर उतरेंगे और वहां से सर्वमंगला मंदिर जायेंगे.

क मुट्ठी चावल अभियान

दोपहर करीब 12 बजे होने वाली इस सभा को कृषक सुरक्षा सभा नाम दिया गया है. दोपहर करीब 12:45 बजे से श्री नड्डा जगनंदपुर गांव में ही घर-घर जाकर ‘एक मुट्ठी चावल’ मांगेंगे.

मिशन बंगाल पर जेपी नड्डा

कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज शनिवार को एक दिवसीय बंगाल दौरे पर पहुंच रहे हैं. वह अंडाल स्थित काजी नजरुल इसलाम एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. इसके बाद वह वहां से राधा गोविंद मंदिर जायेंगे. राधा गोविंद मंदिर में पूजा करने के बाद उनकी एक दिन की बंगाल यात्रा की शुरुआत होगी. पूजा के बाद श्री नड्डा जगनंदपुर गांव में एक सभा को संबोधित करेंगे. वे बर्दवान में रोड शो भी करेंगे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें