24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

किसान विकास पत्र स्कीम के लिए आप घर बैठे भी कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन, जानिए क्या है प्रक्रिया

Kisan Vikas Patra Yojana 2021 : यह योजना एक प्रकार की बचत स्कीम है, जो निवेश की अवधि के बाद निवेश की रकम को दोगुना करके देती है. इस योजना के तहत आप बैंक या फिर किसी डाकघर में आवेदन कर सकते हैं.

Kisan Vikas Patra Yojana 2021 : देश के नागरिकों में बचत की आदत को बढ़ावा देने के लिए सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाओं की शुरुआत करती रहती है. ऐसी ही एक बचत योजना किसान विकास पत्र है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना होगा. यह योजना उन लोगों के लिए शुरू की गई है, जो जोखिम नहीं लेना चाहते. सबसे बड़ी बात यह है कि किसान विकास पत्र योजना का लाभ उठाने के लिए आप घर बैठे ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. आइए, जानते हैं कि क्या है इसकी प्रक्रिया…

क्या है किसान विकास पत्र?

यह योजना एक प्रकार की बचत स्कीम है, जो निवेश की अवधि के बाद निवेश की रकम को दोगुना करके देती है. इस योजना के तहत आप बैंक या फिर किसी डाकघर में आवेदन कर सकते हैं. इस योजना में निवेशक को 10 साल 4 महीने यानी 124 महीने लिए निवेश करना होता है. 124 महीने के बाद आपको पैसे दोगुने मिलेंगे.

कौन कर सकता है आवेदन?

यह जरूरी नहीं है कि इस योजना के लिए किसान ही आवेदन करें. इस योजना के तहत भारत का कोई भी नागरिक आवेदन कर सकता है. किसान विकास पत्र योजना 2021 के लिए केवीपी प्रमाण पत्र खरीदना होगा, जिसका न्यूनतम निवेश 1000 रुपये है. इस निवेश की कोई ऊपरी सीमा नहीं है. आप जितना चाहें, उतना निवेश कर सकते हैं. बस, ध्यान रखिएगा कि यदि आप 50,000 से ज्यादा का निवेश करते हैं, तो आपको अपना पैन कार्ड की डिटेल देनी होगी.

किसान विकास पत्र योजना पर ब्याज, रिटर्न और निकासी

किसान विकास पत्र योजना 2021 के तहत मौजूदा ब्याज दर 6.9 फीसदी है. 124 महीने के बाद आपको यह 6.9 फीसदी की दर से निवेश की राशि दोगुनी करके भुगतान की जाएगी. इसी के साथ निवेशक किसान विकास पत्र योजना से समय से पहले निकासी कर सकता है, लेकिन यदि निवेशक ने प्रमाण पत्र खरीदने के 1 वर्ष के भीतर वापस लिया है, तो ब्याज नहीं मिलेगा. उल्टे उसे जुर्माना भी देना होगा. वहीं, यदि प्रमाण पत्र खरीदने के 1 साल के बाद निकासी की है, तो जुर्माना नहीं देना होगा लेकिन ब्याज की दर कम हो जाएगी. यदि निवेशक ने ढाई साल के बाद निकासी की है, तो उसे 6.9 फीसदी की ब्याज दर पर ब्याज प्रदान किया जाएगा और उसे कोई जुर्माना भी नहीं देना होगा.

किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट

सरकार द्वारा किसान विकास पत्र पोस्ट ऑफिस द्वारा उपलब्ध कराया जाता है. यह सर्टिफिकेट कैश, चेक, पे ऑर्डर या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से खरीदा जा सकता है. किसान विकास पत्र तीन प्रकार के होते हैं, जो कि सिंगल होल्डर टाइप किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट, जॉइंट ए टाइप किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट तथा जॉइंट बी टाइप किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट है.

सिंगल होल्डर टाइप किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट : यह सर्टिफिकेट किसी नाबालिग की ओर से एक व्यक्ति को सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है.

जॉइंट ए टाइप किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट : यह सर्टिफिकेट संयुक्त रूप से दो बालिग व्यक्ति को जारी किया जाता है. यह सर्टिफिकेट दोनों धारकों के लिए संयुक्त रूप से देय है.

जॉइंट बी टाइप किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट : यह सर्टिफिकेट दो बालिग व्यक्तियों को संयुक्त रूप से जारी किया जाता है. यह संयुक्त खाताधारकों में से किसी एक व्यक्ति को देय होता है.

मैच्योरिटी डेट

किसान विकास पत्र योजना के तहत मैच्योरिटी पीरियड 10 साल 4 महीने है. इतने समय में किसान विकास पत्र का प्रिंसिपल अमाउंट दोगुना हो जाता है. 1 जनवरी 2021 से किसान विकास पत्र का इंटरेस्ट रेट 6.9 फीसदी हो गया है. लाभार्थी इस खाते में से मैच्योरिटी से पहले कुछ खास परिस्थिति में पैसे निकाल सकते हैं. इस खाते में निवेश करने की न्यूनतम सीमा 1,000 रुपये है. किसान विकास पत्र अकाउंट की कोई भी निवेश की अधिकतम सीमा नहीं है. केंद्र सरकार द्वारा किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट 1,000 रुपये, 5,000 रुपये, 10,000 रुपये तथा 50,000 रुपये की डिनॉमिनेशन में बेचा जाता है. यह राशि पोस्ट ऑफिस से परिपक्वता के बाद प्राप्त की जा सकती है.

योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के नागरिकों के अंतर्गत बचत की भावना को प्रोत्साहित करना है. इस योजना के माध्यम से निवेश की रकम दोगुनी की जाएगी. इससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना के अंतर्गत निवेश करने के लिए प्रेरित होंगे और बचत करेंगे. किसान विकास पत्र योजना 2021 के अंतर्गत 124 महीनों के लिए आवेदन करना होगा और निवेश पर 6.9 फीसदी ब्याज प्रदान किया जाएगा. इस योजना के माध्यम से लोगों की आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी.

आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड

  • निवास प्रमाण पत्र

  • केवीपी एप्लीकेशन फॉर्म

  • आयु प्रमाण पत्र

  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

  • मोबाइल नंबर

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको किसी बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जहां से आपको इस योजना को खरीदना है.

  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा.

  • होम पेज पर आपको इन्वेस्टमेंट प्लान के लिंक पर क्लिक करना होगा.

  • अब आपको किसान विकास पत्र योजना के लिंक पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आएगा.

  • आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी.

  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा.

  • इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.

  • इस प्रकार आप Kisan Vikas Patra Yojana 2021 के अंतर्गत आवेदन कर पाएंगे.

ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में जाना होगा.

  • अब आपको वहां से किसान विकास पत्र योजना का आवेदन फॉर्म लेना होगा.

  • आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी.

  • इसके बाद आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा.

  • अब आपको यह आवेदन फॉर्म उसी बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में जमा करना होगा.

  • इस प्रकार आप किसान विकास पत्र योजना के अंतर्गत आवेदन कर पाएंगे.

Also Read: अब 25 किसान संगठनों ने किया कृषि कानून का समर्थन, कृषि मंत्री को सौंपा सहमति पत्र

Posted By : Vishwat Sen

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें