26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vande Bharat: बंगाल को एक और वंदे भारत की सौगत, हावड़ा-पुरी ट्रेन के उद्घाटन में शामिल हो सकते हैं पीएम मोदी

Vande Bharat Train|पश्चिम बंगाल को जल्द ही दूसरी सेमी हाइस्पीड ट्रेन हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस मिलने जा रही है. कयास यह भी लगाया जा रहा है कि इस बार हावड़ा स्टेशन से नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के पुरी स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

हावड़ा, श्रीकांत शर्मा. पश्चिम बंगाल को जल्द ही दूसरी सेमी हाइस्पीड ट्रेन हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस (Howrah-Puri Vande Bharat Express) मिलने जा रही है. कयास यह भी लगाया जा रहा है कि इस बार हावड़ा स्टेशन से नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के पुरी स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. रेल बोर्ड के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी इस दौरान अपने गृह राज्य ओडिशा में उनके साथ मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री ओडिशा से ही कोलकाता के न्यू गरिया-रूबी मेट्रो (New Garia-Ruby Metro) का भी उद्घाटन करेंगे.

हावड़ा-पुरी वंदे भारत का ट्रायल रन सफल

बता दें कि शुक्रवार को हावड़ा स्टेशन से रवाना हुई हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन पूर्ण रूप से सफल रहा. ट्रायल रन के सफल आयोजन के बाद रेल बोर्ड के मई के प्रथम सप्ताह में ही ट्रेन के उद्घाटन के लिए तारीख तय कर दी है. हालांकि, इस बारे में रेलवे अधिकारी सार्वजनिक तौर पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

Also Read: बंगाल को पीएम मोदी की सौगात, 11:15 बजे वंदे भारत को दिखायेंगे हरी झंडी, हावड़ा स्टेशन छावनी में तब्दील
बंगाल में हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलती है वंदे भारत

उल्लेखनीय है कि जोका-तारातला मेट्रो का उद्घाटन दिसंबर 2022 में हुआ था. प्रधानमंत्री को हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करना था. समारोह के एक दिन पहले प्रधानमंत्री की मां का निधन हो गया था. इसलिए वह कार्यक्रम में शरीक नहीं हो पाये, लेकिन गुजरात से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेन का ऑनलाइन उद्घाटन किया. इस दौरान कार्यक्रम स्थल हावड़ा स्टेशन पर बने मंच पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद रहे.

Also Read: Vande Bharat Express: रांची-पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को लेकर नए अपडेट्स, जानें टाइम से लेकर रूट
ओडिशा सरकार ने और 2 वंदे भारत की मांग रखी

हावड़ा-पुरी वंदे भारत ट्रेन के मिलने से उत्साहित ओडिशा सरकार के परिवहन मंत्री ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर भुवनेश्वर-हैदराबाद और पुरी-रायपुर तक के लिए सेमी हाइस्पीड वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग रखी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें