Turkish Airlines Shares: तुर्किए की प्रमुख विमानन कंपनी Turkish Airlines के शेयरों में पिछले एक महीने के भीतर 10% से भी अधिक की गिरावट दर्ज की गई है. यह गिरावट निवेशकों के लिए चिंता का कारण बन गई है, क्योंकि कंपनी अब तक मजबूत प्रदर्शन और विस्तार योजनाओं के लिए जानी जाती रही है. बीते एक हफ्ते में तुर्किए के लिए फ्लाइट बुकिंग्स में 60% तक की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि कैंसलेशन में 250% की तेजी आई है.
कंपनी से डगमगाया निवेशकों का भरोसा
भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान तुर्किए द्वारा पाकिस्तान के पक्ष में खुला समर्थन जताने के बाद भारतीय नागरिकों में नाराजगी की लहर दौड़ गई. इससे नाराज भारतीय यात्रियों ने तुर्किए की यात्रा योजनाएं रद्द कर दीं और बड़ी संख्या में टिकट कैंसल किए गए. इस जनविरोध का सीधा असर Turkish Airlines पर पड़ा, जिससे कंपनी को भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा, जिसके वजह से निवेशकों का भरोसा कंपनी से डगमगा गया और बीते एक महीने में Turkish Airlines के शेयरों में 10% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई.
फ्लाइट बुकिंग्स में आई 60% तक की गिरावट
MakeMyTrip के आंकड़ों के अनुसार, बीते एक हफ्ते में तुर्किए के लिए फ्लाइट बुकिंग्स में 60% तक की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि कैंसलेशन में 250% की तेजी आई है. यह संकेत है कि बड़ी संख्या में भारतीय यात्रियों ने तुर्किए की अपनी यात्रा योजनाएं रद्द कर दी हैं.
Also Read: UPI Payments: स्मार्टफोन नहीं तो कोई बात नहीं! फीचर फोन से भी हो जाएगा यूपीआई पेमेंट, जानें कैसे?
टूरिज्म इंडस्ट्री को भारी नुकसान
EaseMyTrip के चेयरमैन निशांत पिट्टी ने The MINT से बातचीत में बताया कि वर्ष 2023 में लगभग 2.87 लाख भारतीय पर्यटक तुर्किए गए थे, जो 2022 की तुलना में 20% अधिक था. हर भारतीय पर्यटक ने औसतन 1 लाख से 1.3 लाख रुपये तक तुर्किए में खर्च किया. इस आधार पर, साल 2023 में भारतीय पर्यटकों द्वारा तुर्किए में कुल मिलाकर लगभग 3,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए. अब, तुर्किए के प्रति बदले रुख और भावनात्मक बहिष्कार के चलते वहां के टूरिज्म इंडस्ट्री को भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है, जिसका सीधा असर Turkish Airlines और तुर्किए की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.