Sunita Williams Net Worth: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स हाल ही में एक बार फिर सुर्खियों में आई हैं. उन्होंने हाल ही में 9 महीने के लंबे अंतराल के बाद सफलतापूर्वक पृथ्वी पर वापसी की है. इस मिशन में उनके साथ अंतरिक्ष यात्री बुब विलमोर भी मौजूद थे. दोनों अंतरिक्ष यात्री लंबे समय तक स्पेस में रह रहे थे और अंततः भारतीय समयानुसार सुबह करीब 3:30 बजे उनका ड्रैगन कैप्सूल फ्लोरिडा के समुद्री तट पर सफलतापूर्वक लैंड हुआ.
सुनीता विलियम्स की इस सफल वापसी के बाद लोग उनकी सैलरी और नेट वर्थ के बारे में जानने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. सुनीता विलियम्स नासा में GS-15 ग्रेड में कार्यरत हैं, जो नासा के उच्चतम वेतनमान ग्रेड में से एक है.
सुनीता विलियम्स की सैलरी (Sunita Williams Salary)
नासा में कार्यरत सुनीता विलियम्स GS-15 श्रेणी में आती हैं, जो अमेरिकी सरकारी कर्मचारियों के लिए उच्चतम ग्रेडों में से एक है.
- सालाना सैलरी: लगभग 1.25 करोड़ रुपये (लगभग $152,258 USD).
- मासिक सैलरी: लगभग 10 लाख रुपये के आसपास.
नासा के अनुसार, GS-15 श्रेणी के अंतर्गत एस्ट्रोनॉट्स को सालाना $100,000 से $160,000 के बीच वेतन दिया जाता है. इसके अतिरिक्त उन्हें कई अन्य भत्ते और सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :मुगल राजदरबार में अकबर ने शुरू कराया था होली का जश्न, औरंगजेब ने लगा दिया था प्रतिबंध
सुनीता विलियम्स की नेट वर्थ (Sunita Williams Net Worth)
मार्का डॉट के अनुसार सुनीता विलियम्स और उनके पति माइकल विलियम्स की कुल संपत्ति लगभग 5 मिलियन डॉलर (लगभग 44 करोड़ रुपये) है. उनकी नेट वर्थ में उनकी सैलरी के अलावा, विभिन्न वैज्ञानिक मिशनों, पब्लिक स्पीकिंग, मीडिया अपीयरेंस और अन्य स्रोतों से होने वाली आय भी शामिल है.
सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष यात्राएं (Space travels of Sunita Williams)
सुनीता विलियम्स का करियर शानदार उपलब्धियों से भरा है. उन्होंने कई अंतरिक्ष मिशनों में भाग लिया है और वहां रहकर वैज्ञानिक प्रयोगों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. वह अब तक दो बार अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में लंबी अवधि तक रह चुकी हैं.
अतिरिक्त सुविधाएं
नासा के एस्ट्रोनॉट्स को उनके वेतन के अलावा कई विशेष सुविधाएं भी मिलती हैं:
- स्वास्थ्य बीमा और मेडिकल सुविधाएं
- प्रशिक्षण कार्यक्रमों के दौरान अतिरिक्त भत्ता
- वैज्ञानिक शोध के लिए विशेष अनुदान
- अंतरिक्ष मिशनों के दौरान अतिरिक्त भुगतान
सुनीता विलियम्स का जन्म और परिवार (Sunita Williams Family)
सुनीता विलियम्स का जन्म 19 सितंबर 1965 को ओहायो, अमेरिका में हुआ था. उनके पिता दीपक पंड्या भारतीय मूल के हैं, जो गुजरात के मेहसाणा जिले से संबंध रखते हैं. उनकी माता बोनी पंड्या स्लोवेनियाई मूल की हैं. सुनीता के परिवार में विज्ञान और शिक्षा को काफी महत्व दिया जाता है, जिससे उन्हें बचपन से ही नई चीजें सीखने और समझने की प्रेरणा मिली. भारतीय मूल की होने के कारण सुनीता का भारत से गहरा जुड़ाव है. उन्होंने अपने अंतरिक्ष अभियानों के दौरान भारतीय तिरंगे और भगवद्गीता को अपने साथ ले जाकर अपनी जड़ों के प्रति सम्मान प्रकट किया था. सुनीता को भारतीय संस्कृति और परंपराओं में गहरी रुचि है, जिसे वह अक्सर सार्वजनिक रूप से व्यक्त करती रही हैं. उनके इस जुड़ाव के चलते वे भारत में विशेष रूप से युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई हैं.
Also Read: कर्मचारियों को ‘परिवार’ कहती हैं…सब नाटक है! अमेजन की छंटनी पर गुरमीत चड्ढा का बड़ा बयान
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.