23.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Sukanya Samriddhi Yojna और LIC Kanyadan Policy, दोनों में से कौन सी स्कीम आपकी बेटियों के लिए ज्यादा लाभदायक, जानें ब्याज दर, मैच्योरिटी समय व अन्य प्लॉन डिटेल

Best Scheme For Girl Child In LIC, Post Office, Sukanya Samriddhi Yojna, LIC Kanyadan Policy, Plan Details, Kaise Khulega, Interest Rate: यदि आपको भी अपनी बच्चियों के भविष्य की चिंता है तो सुकन्‍या समृद्धि योजना और एलआईसी की कन्‍यादान पॉलिसी आपके बेटियों के लिए है. दोनों स्कीमें काफी फायदेमंद है. इसे गरीब हो या अमीर कोई भी व्यक्ति ले सकता है. इन्हें लेकर आप अपनी बेटी के पढ़ाई से शादी तक चिंता से राहत पा सकते हैं. लेकिन, दोनों स्कीमों में काफी असमानताएं भी है. आइये विस्तार से जानते हैं कि कौन सी स्कीम आपको ज्यादा फायदा दे सकती है.

Best Scheme For Girl Child In LIC, Post Office Scheme, Sukanya Samriddhi Yojna, LIC Kanyadan Policy, Plan Details, Kaise Khulega, Interest Rate: यदि आपको भी अपनी बच्चियों के भविष्य की चिंता है तो सुकन्‍या समृद्धि योजना (एसएसवाई) और एलआईसी की कन्‍यादान पॉलिसी आपके बेटियों के लिए है. दोनों स्कीमें काफी फायदेमंद है. इसे गरीब हो या अमीर कोई भी व्यक्ति ले सकता है. इन्हें लेकर आप अपनी बेटी के पढ़ाई से शादी तक चिंता से राहत पा सकते हैं. लेकिन, दोनों स्कीमों में काफी असमानताएं भी है. आइये विस्तार से जानते हैं कि कौन सी स्कीम आपको ज्यादा फायदा दे सकती है. सुकन्‍या समृद्धि योजना और एलआईसी कन्‍यादान पॉलिसी से से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

सुकन्‍या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana)

  • यह स्कीम का लाभ आप बेटी के जन्‍म के साथ ही ले सकते है. बच्ची के 10 साल की होने तक इसका लाभ उठाया जा सकता है.

  • इस योजना का लाभ केवल भारतीय नागरिक को मिल सकता है. एनआरआई भी नहीं ले पाएंगे.

  • इस योजना में अधिक से अधिक आप सालाना 1.5 लाख रुपये तक ही निवेश कर पाएंगे.

  • सुकन्‍या समृद्धि योजना में खाता खुलने के 21 साल बाद आपकी स्कीम मैच्‍योर होती है.

  • सुकन्‍या समृद्धि में सम एश्‍योर्ड की सीमा आपके प्रिमियम अमाउंट पर निर्भर करता है.

  • सुकन्‍या समृद्धि स्‍कीम में बीच में आप कोई लोन नहीं ले सकते है.

  • सुकन्‍या समद्धि स्‍कीम में 10 साल तक पैरेंट्स को अकाउंट चलाना होता है. बाद में इसे बेटी खुद भी चला सकती है.

  • सुकन्‍या समृद्धि योजना के अकाउंट में खाता जब खुला है उसके 15 साल बाद तक पैसे जमा करने पड़ते है. पहले 14 साल तक ही जमा करना होता था.

  • इस स्कीम में यदि खाताधारक अर्थात बेटी की मौत हो जाती है तो ब्याज दर के साथ माता-पिता पैसे का भुगतान हो जाएगा.

  • सुकन्‍या स्‍कीम में यदि पिता स्‍थायी रूप से विकलांग हो जाते है या मौत हो जाती है तो कोई रकम नहीं मिलता.

एलआईसी कन्‍यादान पॉलिसी (LIC Kanyadan Policy)

  • यह पॉलिसी पिता के नाम खुलता है. इसे आप तब ही ले पाएंगे जब बेटी एक वर्ष की हो जाएगी. वहीं, पिता की उम्र भी इस दौरान 18 से 50 साल के बीच होनी चाहिए.

  • एलआईसी की कन्‍यादान पॉलिसी को देश के बाहर का नागरिक भी ले सकता है.

  • इस पॉलिसी में निवेश की कोई सीमा नहीं तय की गयी है. अर्थात आप सालाना ज्यादा से ज्यादा निवेश कर सकते हैं.

  • कन्‍यादान पॉलिसी में 13-25 साल तक मैच्योर पीरियड होता है.

  • कन्‍यादान पॉलिसी में सम एश्‍योर्ड की सीमा कम से कम एक लाख रुपये होती है. इससे कम की पॉलिसी आप नहीं ले सकते.

  • कन्‍यादान के साथ-साथ ज्यादा एलआईसी की पॉलिसी में लोन लेने की सुविधा होती है. हालांकि, इसके लिए कुछ नियम है. आपकी पॉलिसी कम से कम तीन साल तक चली होनी चाहिए.

  • एलआईसी की कन्‍यादान पॉलिसी बेटी के अभिभावक के नाम पर खोलती है. इसे अभिवावक को ही चलाना होता है.

  • एलआईसी की इस पॉलिसी में कुल 18 साल तक पैसे भरने होते है.

  • इस पॉलिसी में पिता की यदि मौत हो जाती है तो आगे का प्रीमियम माफ कर दिया जाता है और एलआईसी स्वत: चलती रहती है. मैच्योर होने के बाद पैसे ब्याज दर के साथ भुगतान कर दिए जाते हैं.

  • कन्‍यादान पॉलिसी में पिता स्‍थायी से विकलांग हो जाए तो आगे की किस्‍तें माफ कर दी जाती है. वहीं, दुर्घटना में पिता के मौत पर 10 लाख रुपये का भुगतान भी तुरंत कर दिया जाता है.

Posted By: Sumit Kumar Verma

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें