25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Share Market News: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 486 अंक चढ़ा, निफ्टी 16100 के पार

दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 126 अंक चढ़कर 16,175.20 पर था. सेंसेक्स में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, विप्रो, टाटा स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.

Share Market News: वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख और आईटी शेयरों में लिवाली के चलते सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी मजबूती के साथ खुले. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 485.98 अंक चढ़ गया. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 485.98 अंक बढ़कर 54,246.76 पर पहुंच गया.

निफ्टी 126 अंक चढ़कर 16,175.20

दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 126 अंक चढ़कर 16,175.20 पर था. सेंसेक्स में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, विप्रो, टाटा स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा एचडीएफसी के शेयरों में गिरावट हुई. अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, शंघाई और हांगकांग के बाजार अच्छे लाभ में कारोबार कर रहे थे.

Also Read: GST Rates Hike: आज से आम लोगों को महंगाई का झटका, आटा, पनीर, दही समेत ये सामान महंगे
Also Read: Aadhaar यूजर्स को अब चंद क्लिक्स में मिलेगी बड़ी सुविधा, UIDAI ने ISRO से किया समझौता

शुक्रवार को सेंसेक्स 344.63 अंक चढ़कर 53,760.78 अंक पर बंद हुआ था

अमेरिकी बाजार भी शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुए. पिछले सत्र में, शुक्रवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 344.63 अंक यानी 0.65 प्रतिशत चढ़कर 53,760.78 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 110.55 अंक यानी 0.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,049.20 अंक पर बंद हुआ था. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 101.89 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 1,649.36 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

Also Read: इस योजना में निवेश कर अपने रकम को करें दोगुना, नाबालिग से लेकर व्यस्क लगा सकते हैं पूंजी
Also Read: PM kisan Yojana: 12वीं किस्त का कर रहे इंतजार, 2 हफ्तों में कर लें यह काम, नहीं तो लिस्ट से हट जाएगा नाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें