33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बाजार को रास नहीं आया आर्थिक पैकेज, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 800 अंक टूटा, बैंकिंग शेयर गिरे

Stock market: शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती सत्र में 800 अंक से अधिक गिर गया. कारोबारियों के मुताबिक इस दौरान बैंकिंग शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली, क्योंकि सरकार का राजकोषीय राहत पैकेज घरेलू निवेशकों के भरोसे को बहाल करने में विफल रहा.

प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती सत्र में 800 अंक से अधिक गिर गया. कारोबारियों के मुताबिक इस दौरान बैंकिंग शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली, क्योंकि सरकार का राजकोषीय राहत पैकेज घरेलू निवेशकों के भरोसे को बहाल करने में विफल रहा. इस दौरान सेंसेक्स 30,265.67 के निचले स्तर तक गया और फिलहाल 731.91 अंक या 2.35 प्रतिशत कम होकर 30,365.82 पर कारोबार कर रहा था.

इसी तरह एनएसई निफ्टी 226.90 अंक या 2.48 प्रतिशत लुढ़ककर 8,909.95 अंक पर आ गया. सेंसेक्स में आईसीआईसीआई बैंक में सबसे अधिक छह प्रतिशत की गिरावट हुई. इसके अलावा एक्सिस बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, टाइटन, मारुति, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड और ओएनजीसी में भी गिरावट हुई. दूसरी ओर इंफोसिस और टीसीएस बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. पिछले सत्र में सेंसेक्स 25.16 अंक या 0.08 प्रतिशत कम होकर 31,097.73 पर, और निफ्टी 5.90 अंक या 0.06 प्रतिशत फिसलकर 9,136.85 पर बंद हुआ था.

रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 31 पैसे फिसला

रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 31 पैसे गिरकर 75.89 के स्तर पर आ गया. इस दौरान घरेलू शेयर बाजार में गिरावट और विदेशी कोषों के लगातार बाहर जाने से रुपया कमजोर हुआ. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि बाजार प्रतिभागी राजकोषीय प्रोत्साहन पैकेज के असर और कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के बीच देशव्यापी लॉकडाउन बढ़ाए जाने से चिंतित हैं. स्थानीय मु्द्रा सुबह 75.85 पर खुली और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.89 तक गिर गई, जो पिछले बंद के मुकाबले 31 पैसे कम है. रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.58 पर बंद हुआ था.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें