27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Rakesh Jhunjhunwala: राधाकिशन दमानी को अपना गुरू मानते थे झुनझुनवाला, जानें कैसे बनी ‘जय-वीरू’ की जोड़ी

Rakesh Jhunjhunwala: भारत के वॉरेन बफेट कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का 14 अगस्त 2022 को 62 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. निवेशकों के बीच खासे लोकप्रिय रहे राकेश झुनझुनवाला के दलाल स्ट्रीट में सफर ने कई लोगों को शेयर बाजार से पैसा कमाने की प्रेरणा दी है.

Rakesh Jhunjhunwala: भारत के वॉरेन बफेट कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का 14 अगस्त 2022 को 62 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. निवेशकों के बीच खासे लोकप्रिय रहे राकेश झुनझुनवाला के दलाल स्ट्रीट में सफर ने कई लोगों को शेयर बाजार से पैसा कमाने की प्रेरणा दी है. कई लोग जाने-अनजाने में उन्हें अपना गुरू मानते हैं, लेकिन राकेश झुनझुनवाला अपना गुरू राधाकिशन दमानी को मानते थे. दरअसल, राधाकिशन दमानी ने 5,000 रुपये के साथ अपने ट्रेडिंग करियर की शुरुआत की. वहीं, इत्तेफाक से राकेश झुनझुनवाला ने अपने कॉलेज के दिनों में इतनी ही राशि से अपना सफर भी शुरू किया था. राधाकिशन दमानी धीरे-धीरे रिटेल के बिजनेस में डी-मार्ट खड़ा कर दिया. डी-मार्ट का मार्केट कैप आज 2.81 लाख करोड़ रुपये है.

कौन है राधाकिशन दमानी

राधाकिशन दमानी का जन्म 15 मार्च 1954 में एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था और उनके पिता स्टॉक ब्रोकर थे, जिसके चलते राधाकिशन को भी शेयर बाजार की अच्छी समझ थी. आरके दमानी अपनी बीकॉम की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए. वे मुंबई यूनिवर्सिटी में पढ़ते थे, लेकिन शेयर मार्केट में अपना काम स्थापित करने के लिए वे ड्रॉप-आउट हो गए, इसके बाद वह भी एक स्टॉक ब्रोकर बन गए. 1985-86 में उनके पिता शिवकिशन दमानी का निधन हो गया. उनके पिता का एक छोटा बॉल-बेयरिंग का एक छोटा सा बिजनेस भी था, जिसे राधाकिशन दमानी ने बंद कर दिया और पूरी तरह शेयर बाजार में समर्पित हो गए. लेकिन, उन्होंने स्टॉक ब्रोकिंग छोड़कर पांच हजार रुपये से खुद का निवेश शुरू किया. उन्होंने बेहतर भविष्य वाली कंपनियों पर दांव लगाया जो सही साबित हुआ उन्होंने खूब पैसा कमाया.

राधाकिशन दमानी को राकेश झुनझुनवाला ने माना गुरू

राधाकिशन दमानी को लेकर राकेश झुनझुनवाला ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह उन्हें अपना गुरू मानते हैं. बकौल झुनझुनवाला, उन्होंने दमानी से ही ट्रेडिंग सीखी थी. झुनझुनवाला ने कहा था कि ट्रेडिंग को लेकर राधाकिशन दमानी में जो अनुशासन था वह किसी किसी और में नहीं देखा. वे बेहद अच्छे इंसान हैं और मानवता में भरोसा रखते हैं. मेरा उनके साथ जो रिश्ता है, उसे कहा नहीं जा सकता.

दमानी से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के बाहर सड़क पर मिले थे झुनझुनवाला

बताते चलें कि राकेश झुनझुनवाला और राधाकिशन दमानी के बीच शाश्वत दोस्ती बॉलीवुड प्रशंसकों के लिए ‘शोले’ की जय और वीरू साझेदारी से निवेशकों के लिए कम यादगार नहीं है. रविवार की सुबह राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु से अलग होने तक, दोनों ने शेयर बाजार के साथ-साथ निजी जीवन के कई उतार-चढ़ावों को एक साथ पार किया. झुनझुनवाला ने कुछ साल पहले एक टीवी साक्षात्कार में कहा था कि आप नहीं जानते कि हम कितने करीब हैं. लेकिन, हम अलग रहते हैं और हमारी कोई साझेदारी नहीं है. बिग बुल के लिए, दमानी आदर्श मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक थे, जिनसे वह एक दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के बाहर सड़क पर मिले थे. उन्होंने कहा कि एक कारण यह है कि मैं कहता हूं कि जीवन भगवान की कृपा है और सभी के लिए बड़ों का आशीर्वाद है क्योंकि किसी ने उन्हें राधाकिशन दमानी से नहीं मिलवाया. हम बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की सड़कों पर मिले. उन्होंने कहा कि वह उन्हें अपना सलाहकार मानते हैं. क्योंकि, उन्होंने डीमार्ट के संस्थापक से बाजारों के साथ-साथ व्यक्तिगत जीवन के बारे में बहुत कुछ सीखा है.

दमानी ने झुनझुनवाला को लेकर कही थी ये बात

लगभग 12 साल पहले, जब झुनझुनवाला 50 साल के हो गए थे, तब एक वीडियो में दमानी को यह कहते हुए देखा गया था कि वह मुझे इतना सम्मान देते हैं कि यह मुझे कई बार शर्मनाक स्थितियों में डाल देता है. उन्होंने उन्हें एक मूल विचारक के रूप में वर्णित किया था जो अन्य लोगों की विचार प्रक्रिया से प्रभावित नहीं होते हैं. झुनझुनवाला कहा करते थे कि उन्होंने अपने सबसे अच्छे दोस्त से ट्रेडिंग सीखी. बुद्धि से अधिक, उसके पास बुद्धि है. तीसरा, वह पढ़ाता नहीं है, आपको सीखना होगा. चौथा, उनके पास अत्यधिक धैर्य और विनम्रता है. उन्होंने अपने रिश्ते को परिभाषित करना बहुत मुश्किल बताते हुए कहा था और वह जो दोनों को मिली शानदार सफलता के बावजूद कभी नहीं बदला. दोनों कई मायनों में एक दूसरे से अलग थे. जहां झुनझुनवाला मीडिया साक्षात्कारों में अनिश्चित स्वभाव और मुखर विचारों के लिए जाने जाते थे, वहीं दमानी अभी भी बहुत एकांतप्रिय हैं और सार्वजनिक रूप से पेश होने और मीडिया से बात करने से दूर रहते हैं.

Also Read: Rakesh Jhunjhunwala इन वजहों से चुनते थे कोई शेयर, जानिए वो बातें जिन्हें अपनाकर आप भी पा सकते हैं सफलता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें